कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार आज सुकमा स्थित तुंगल बांध में बाढ़ आपदा राहत दल के जवानों ने जिले में उपलब्ध समस्त बाढ़ बचाव सामग्री का परीक्षण एवं मॉक ड्रिल किया




*सुकमा, 13 जून 2020/* कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार आज सुकमा स्थित तुंगल बांध में बाढ़ आपदा राहत दल के जवानों ने जिले में उपलब्ध समस्त बाढ़ बचाव सामग्री का परीक्षण एवं मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल का अवलोकन एवं निरीक्षण संभागीय सेनानी नगर सेना बस्तर संभाग श्री एल पी वर्मा एवं जिला सेनानी नगर सेना जगदलपुर श्री एस के मार्बल द्वारा किया गया। इस दौरान बचाव दल के जवानों ने आपदा के समय व्यक्ति को पानी के भीतर खोजने, उसे सुरक्षा पूर्वक लाइफ बोट तक लाने का ड्रिल प्रस्तुत किया। इसके साथ ही बचाव के दौरान उपयोग होने वाले सभी उपकरणों का डेमो भी किया। जिसमे सही तरीके से लाइफ जैकेट पहनना, डूबते व्यक्ति को तैराक द्वारा बचाया जाना, अंडर वाटर डाइविंग कर पानी के भीतर व्यक्तियों का पता लगाना इत्यादि ड्रिल किया गया।
संभागीय सेनानी श्री वर्मा ने नगर सेना सुकमा के जवानों का ड्रिल का निरीक्षण किया और उन्हें आगमी मानसून के दौरान बाढ़ में फंसे लोगों के बचाव पूरी हिम्मत और सूझबूझ से करने के लिए हौसला बढ़ाया। उन्होंने सभी उपकरणों की बारीकी से जांच की और जवानों को खुद को तैयार करने के लिए रोजाना तैराकी और डाइविंग करने के किए कहा। इसके अलावा उन्होंने जवानों को बाढ़ आपदा में बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री ओ पी कोसरिया, एसडीएम सुकमा श्री नभ एल स्माइल, तहसीलदार सुकमा श्री प्यारेलाल नाग, तहसीलदार गादीरास श्री महेंद्र लहरे, जिला सेनानी नगर सेना सुकमा श्री एन एस नेताम, कंपनी कमांडर नगर सेना सुकमा श्री पी एन उइके, सहायक उपनिरीक्षक(अ)आलोक कुमार कोठारी सहित नगर सेना के जवान मौजूद रहे।