नगरी ब्लॉक के कर्मचारी काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे है...लम्बित 16%मंहगाई भत्ता की मांग...कर्मचारी फेडरेशन करेगा 03 सितम्बर को कलम बंद हड़ताल..

नगरी ब्लॉक के कर्मचारी काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे है...लम्बित 16%मंहगाई भत्ता की मांग...कर्मचारी फेडरेशन करेगा 03 सितम्बर को कलम बंद हड़ताल..

धमतरी/नगरी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर जिला संयोजक मुकेश पांडेय के निर्देशन पर ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव के नेतृत्व में ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारी गण देय तिथि से 16 %लम्बित मंहगाई भत्ता की मांग को लेकर काली पट्टी लगाकर अपने कार्यस्थलो में प्रदर्शन कर रहे हैऔर यह प्रदर्शन 31 अगस्त तक जारी रहेगा।फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने कहा है कि मंहगाई भत्ता कर्मचारियों का अधिकार है जिसे सरकार ने दो साल से रोक रखी है....

इस कोरोनाकाल के विषम परिस्थितियों में कर्मचारियों ने सरकार के साथ खड़ा होकर मुस्तैदी से कार्य किये है।ऐसी स्थिति में कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के बजाय उल्टे वित्तीय अनुशासन के नाम मंहगाई भत्ता को फ्रिज किया गया जो उचित नही है....इससे कर्मचारियों में बेहद नाराजगी व्याप्त है।कर्मचारी वर्ग के लम्बित पदोन्नति,क्रमोनति,वेतन विसंगति,मंहगाई भत्ता ,स्तरीयवेतनमान,पुरानी पेंशन बहाली,सहित अनेक मसले पर सरकार की कर्मचारी न्याय योजना कब बन रही है? ऐसे ही 14 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन कर रहे है और इस विरोध सप्ताह के दौरान 31 अगस्त तक डी ए की घोषणा नही होने पर पूरे प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी 03 सितम्बर को कलम बंद हड़ताल कर ब्लॉक मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगे।हड़ताल को सफल बनाने रणनीति तैयार करने के लिए 01 सितम्बर को दोपहर02 बजे बी आर सी भवन नगरी में फेडरेशन की बैठक रखी गई जिसमें विशेष रूप से जिला पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे तथा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।