CG:विधायक बेमेतरा के आवेदन पत्र के बाद बेमेतरा कलेक्टर ने किये जांच टीम गठित... सी एल मारकंडेय अपर कलेक्टर होंगे जांच टीम के अध्यक्ष..मामला श्री राम मंदिर ट्रस्ट का...वही कांग्रेस नेताओं ने क्या कुछ बोले देखिए Nayabharat.live में पुरा खबर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:श्री राम मंदिर ट्रस्ट बेमेतरा की भूमि के नामांतरण /हस्तांतरण / अदला-बदली सम्पत्ति की जांच के संबंध में आम जनता एवं विधायक आशीष छाबड़ा बेमेतरा के पत्र के संदर्भ में समिति से जांच कराकर स्पष्ट अभिमत सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु इस कार्यालय के पत्र क्रमांक 382/स्टेनो /कले./2023 दिनांक 03.10.2023 को निरस्त करते हुए निम्नानुसार समिति का गठन किया जाता है :-जांच टीम के अध्यक्ष सी एल मारंकडेय अपर कलेक्टर बेमेतरा ,परमानंद बंजारे तहसीलदार सदस्य, आशुतोष गुप्ता अधीक्षक भू अभिलेख सदस्य सचिव जांच दल को कलेक्टर बेमेतरा ने जल्द रिपोर्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देश दिये
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अवनीश राघव,शहर अध्यक्ष सुमन गोस्वामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताये की बेमेतरा के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की हरकतों से ऐसा लगता है कि भाजपा अपनी मूल विचारधारा से परे होकर बिखराव के कगार पर है।उनके द्वारा आम लोगों को भ्रमित कर जिस तरह से शहर में आमरण अनशन ,पुतला दहन और नगर बंद जैसे कृत्य किया जा रहा हैं उससे यह साबित हो गया है कि भाजपा के पास ना चाल है ,ना चरित्र है ,और ना ही चेहरा है क्योंकि उनके पास विरोध के लिए कोई मुद्दा ही नहीं है , केवल भगवान राम के नाम का सहारा लेकर राजनीति पर उतारू है ।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भारतवर्ष एवं विश्व में फैले समस्त हिंदुओं के आराध्य हैं और उनकी कृपा से देश निरंतर प्रगति के नित्य नए सोपान तय कर रहा है इसमें हम सब सहभागी हैं। बेमेतरा के श्री राम मंदिर भूमि हस्तांतरण विवाद की पृष्ठभूमि में आशीष छाबड़ा विधायक ने सवस्फुर्त दिनांक 3.10.2023 को कलेक्टर बेमेतरा को पत्र लिखकर इस प्रकरण की जांच एवं दोषी लोगों पर कार्यवाही करने का अनुरोध किया जो प्रमाणित करता है कि इस भूमि हस्तांतरण में उनका प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कोई संबंध नहीं है इतना ही नहीं विधायक के पत्र के परिपेक्ष में कलेक्टर बेमेतरा ने उसी दिन ही अपर कलेक्टर बेमेतरा की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन कर दिया जो दस्तावेजों का परीक्षण कर रहे हैं जिसका जांच निष्कर्ष भी शीघ्र आ जाएगा तत्पश्चात इस भूमि हस्तांतरण की सारी सच्चाई भी सामने आ जाएगी ।
आगे बताये की 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ कि कांग्रेस सरकार और क्षेत्र के विधायक आशीष छाबड़ा जी ने विकास की जो गंगा भाई है उसे भाजपाई पचा नहीं पा रहे हैं बरसों से प्रतिक्षित योजनाएं का अब क्रियान्वयन हो रहा है इन विकास कार्यों से बौखलाए कुछ लोग व्यक्तिगत चरित्र हनन पर उतर आए हैं जिसे जनता देख भी रही है और समझ भी रही है । भाजपाई स्वयं अपने गिरेबान में झांक कर देखें कि उनका ही एक पार्षद राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन को रेग मे लेकर लगभग 1 लाख रुपए 9 वर्षों से दबाए बैठा रहा जिसको हमने बेनकाब किया है। भाजपा का ही पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गरीबों से राशि लेकर मकान दिलाने के नाम से भ्रष्टाचार मे लिप्त रहा है। बेमेतरा विधायक ने अपना नाम इस प्रकरण में घसीटने वाले लोगों के विरुद्ध मानहानि का दावा भी किया है जिस पर आगे की कार्यवाही भी की जाएगी।जमीन हस्तांतरण वर्ष 2020 को हुआ है और ठीक चुनाव से पूर्व इस मुद्दे को विधायक के आड़ में उछालना प्रमाणित करता है कि भाजपा के लोगो को प्रकरण से कम विवाद से ज्यादा मतलब है और वह अपनी राजनैतिक रोटी सेकने के लिए इसे मुद्दा बना रहे है। जिन्हें प्रशासनिक जांच रिपोर्ट के बाद अपनी गलतफहमी और कारगुजारी पर शर्मिंदा होना पड़ेगा।
ऐसे मे जब जिलाधीश ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है,नगर बंद करना केवल व्यापारियों एवं आम लोगो को परेशान करना मात्र है।