CG:बेमेतरा मुख्यालय में पेयजल की समस्या का निराकरण करने मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पास पहुंची - नीतू कोठारी*

CG:बेमेतरा मुख्यालय में पेयजल की समस्या का निराकरण करने मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पास पहुंची - नीतू कोठारी*
CG:बेमेतरा मुख्यालय में पेयजल की समस्या का निराकरण करने मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पास पहुंची - नीतू कोठारी*

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:गर्मी लगते ही बेमेतरा जिला के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में आम जन के जलजीवन अस्त व्यस्त दिखाई पड़ते हैं जिसका सीधा प्रभाव क्षेत्र में रहने वाले लोगों के ऊपर दिखाई देता है साथी नेताओं के चुनावी वादे में शामिल सड़क नाली निर्माण की अग्नि परीक्षा का भी समय होता है। वही पिछले दिनों बेमेतरा नगर में गर्मी के चलते पेयजल की भारी समस्या उत्पन्न हुई है जहां एक और जल स्तर का कमी होना वहीं दूसरी ओर संबंधित कर्मचारियों का समय पर काम ना करने से बेमेतरा नगर के लगभग सभी वार्डों में पानी की समस्या देखने को मिल रही है

उक्त विषय को लेकर बेमेतरा वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद नीतू कोठारी ने अपने वार्ड वासियों के साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी को समस्या से अवगत कराने पहुंचे उन्होंने बताया कि, कई बार नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों को अवगत कराने के पश्चात भी कोई समाधान नहीं हो रहा है जिसके कारण हम आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पास पहुंचे हैं उन्होंने कहा कि उक्त मांगे 5 दिवस के भीतर वार्डों में उचित पेयजल की व्यवस्था नहीं होती तो बेमेतरा नगर के समस्त वार्ड वासियों को पार्षद नगर पालिका अधिकारी का घेराव करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।पार्षद नीतू कोठारी ने बताया कि कई दिनों से वार्डवासी टेंकर से पानी भर रहे है लगातार पेयजल की समस्या को अवगत कराने के बाद भी शहर में पेयजल की आपूर्ति के लिये नगर पालिका द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा नगर पालिका अध्यक्ष लोकार्पण व मंचीय कार्यक्रम में दिखावा कर रही है जनता की समस्याओं से आज तक रूबरू होने का समय नहीं है। अध्यक्ष को मंच से उतरकर नगर की समस्याओं से रूबरू होकर उनका निवारण करना चाहिये। इस अवसर पर वर्षा शर्मा,उषा सोनी,तारिणी तिवारी,कल्याणी शर्मा,प्रतिमा चौबे,प्रिंस तिवारी एवम समस्त वार्ड वासी उपस्तिथ थे।