बवाल: हेयर ट्रीटमेंट कराने गई थी अफसर की पत्नी.... हेयर ट्रीटमेंट के दौरान जल गए अफसर की पत्नी के बाल.... सैलून संचालक, मैनेजर व कर्मचारी पर दर्ज हुआ केस.....
Army Officer Wife Hair Burns In Saloon Indore News: सुंदर बाल की चाहत में सेना अफसर की पत्नी हेयर ट्रीटमेंट करवाने सैलून पहुंची थी। ट्रीटमेंट तो करवा लिया मगर बाल जल गए। इसके बाद गुस्से में आकर सैलून संचालक, मैनेजर व कर्मचारी पर केस दर्ज करवाया। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore Madhya Pradesh) की विजय नगर पुलिस के पास ऐसा मामला पहुंचा है, जिसने सबको चौंका दिया। महू के एक सैन्य अफसर की पत्नी विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित प्रिंसेस बिजनेस स्काय पार्क स्थित एफटीवी सैलून पर गई थी। अफसर की पत्नी को उम्मीद थी कि उनके बाल पहले से आकर्षक हो जाएंगे। मध्य प्रदेश के इंदौर (MP Indore) शहर में एक अफसर की पत्नी नामी सैलून में हेयर ट्रीटमेंट (Hair Treatment) कराने पहुंचीं. इस दौरान किसी तरह उनके बाल जल गए. इसके बाद अफसर की पत्नी ने मामले की शिकायत पुलिस (Police) से की. पुलिस ने सैलून संचालक सहित 3 पर केस दर्ज कर लिया है.




Army Officer Wife Hair Burns In Saloon
Indore News: सुंदर बाल की चाहत में सेना अफसर की पत्नी हेयर ट्रीटमेंट करवाने सैलून पहुंची थी। ट्रीटमेंट तो करवा लिया मगर बाल जल गए। इसके बाद गुस्से में आकर सैलून संचालक, मैनेजर व कर्मचारी पर केस दर्ज करवाया। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore Madhya Pradesh) की विजय नगर पुलिस के पास ऐसा मामला पहुंचा है, जिसने सबको चौंका दिया। महू के एक सैन्य अफसर की पत्नी विजय नगर थाना क्षेत्र में स्थित प्रिंसेस बिजनेस स्काय पार्क स्थित एफटीवी सैलून पर गई थी। अफसर की पत्नी को उम्मीद थी कि उनके बाल पहले से आकर्षक हो जाएंगे। (Army Officer Wife Hair Burns In Saloon, Indore Madhya Pradesh)
लेकिन अफसर की पत्नी का आरोप है कि घटिया किस्म के केमिकल का उपयोग उनके बालों पर किया गया, जिससे उनके बाल खराब हो गए। अफसर की पत्नी हेयर रेमोडिंग के लिए आईं थीं। इस दौरान कर्मचारी ने हानिकारक केमिकल का उपयोग किया, जिसके चलते अफसर की पत्नी के बाल जल गए। गुस्से में आकर महिला ने विजय नगर पुलिस में सैलून संचालक सहित 3 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संचालक शुभम गुप्ता सहित मैनेजर भावना विजय तलरेजा और कर्मचारी राजकुमार प्रकाशसिंह पर विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। (Army Officer Wife Hair Burns In Saloon, Indore Madhya Pradesh)
विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि हेयर ट्रीटमेंट करने के दौरान सैलून कर्मचारी ने कुछ ऐसे केमिकल का उपयोग किया, जिसके चलते उनके बाल जल गए। 8 मई को अफसर की पत्नी हेयर ट्रीटमेंट कराने के लिए इंदौर के एक नामी सैलून में पहुंची थी। महिला की शिकायत पर विजय नगर पुलिस में सैलून संचालक सहित 3 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। (Army Officer Wife Hair Burns In Saloon, Indore Madhya Pradesh)