युवाओं ने ली अजित जोगी छात्र संगठन की सदस्यता।




लखनपुर ✍️ सितेश सिरदार
अजित जोगी छात्र संगठन के प्रदेश महासचिव सत्यम साहू के नेतृत्व में अजित जोगी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आमिर सोहैल के समक्ष लखनपुर ब्लॉक के छात्र भारी संख्या में 7अगस्त दिन शनिवार को अजित जोगी छात्र संगठन का दामन थामा।
सत्यम साहू ने कहा कि संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार अजित जोगी छात्र संगठन में छात्रों की सदस्यता अभियान निरंतर जारी है पूर्व में भी हमारे संगठन के द्वारा समाजहित/ छात्रहित में कार्य करने की कार्यशैली से प्रेरित होकर कई छात्रों के द्वारा ग्रामीण अंचल से संगठन का दामन थामा गया था तथा आज पुनः संगठन की कार्यशैली से प्रेरित होकर भारी मात्रा में छात्रों ने संगठन का दामन थाम कर समाजहित/ छात्रहित में सदैव तत्पर होकर कार्य करने का संकल्प लिया है। सदस्यता लिए हुए सभी छात्रों ने यह प्रण लिया है कि सदैव अजित जोगी छात्र संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए संगठन की नीति रीति के तहत हमेशा छात्रहित एवम समाजहित में कार्य करते रहेंगे तथा आने वाले समय मे लखनपुर ब्लॉक एवं सरगुजा जिले के प्रत्येक गांव में 50-50 छात्रों का सदस्यता कराकर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
आमिर सोहैल ने सत्यम साहू के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगठन के सत्यम साहू के द्वारा चलाये जा रहे निरन्तर सदस्यता अभियान से संगठन के अलावा पार्टी को भी मजबूती प्रदान हो रही है। इस अभियान से संगठन ग्रामीण स्तर पर जमीनी रूप से मुबजूती के साथ साथ संगठन का विस्तार बहुसंख्या में हो रही है। इसके साथ ही श्री सोहैल ने सदस्यता ग्रहण किये सभी छात्रों का स्वागत करते हुए सभी को साथ लेकर कदम से कदम मिलाकर कार्य करने के निर्देश दिए है
इस दौरान प्रमुख रूप से संगठन के विवेक मुखर्जी, नीलेश कुमार, शराफत अंसारी, कुम्भ राजवाड़े, अमरजीत रजक, राजेन्द्र साहू, इनायत हुसैन, अनुज कुमार, कौसल कुमार आदि सक्रिय रहे।