CG BEMETARA:नाबालिक के साथ छेडछाड करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार.... बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही

CG BEMETARA:नाबालिक के साथ छेडछाड करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार.... बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 24.11.2021 को रात्रि में प्रार्थी की नाबालिक लडकी जब मोबाईल को देने के लिए आंगन में निकली तो हार्वेस्टर वाले व्यक्ति पीडिता को अनुसुचित जाति का एवं नाबालिक होना जानते हुए आरोपी द्वारा प्रार्थी की नाबालिक लडकी को बेइज्जत करने के नियत से हाथ बाह पकड कर छेडखानी करने कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 836/2021 धारा 354, 8, पाक्सो एक्ट, 3 (i)(ii) एससी/एसटी एक्ट भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल के द्वारा एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा एवं थाना स्टाफ को आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना अजमाल जिला अमृतसर (पंजाब) हाल पता थाना नवागढ क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले आरोपी जसपाल सिंह ऊर्फ जस पिता साहेब सिंह उम्र 25 साल को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 17. 12. 2021 को माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया। 

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा, प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, उप. निरीक्षक ढाल सिंह साहु, प्रधान आरक्षक महेन्द्र शर्मा, आरक्षक चुरावन पाल, अर्जुन चंद्राकर, धनेश लहरे एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनी भुमिका रही है।