बस्तर में, नृत्य मोड 2.0 नाम से आयोजित राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में बतौर अतिथि पहुंचे मुक्ति  एवं जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद 

बस्तर में, नृत्य मोड 2.0 नाम से आयोजित राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में बतौर अतिथि पहुंचे मुक्ति  एवं जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद 
बस्तर में, नृत्य मोड 2.0 नाम से आयोजित राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में बतौर अतिथि पहुंचे मुक्ति  एवं जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद 

बस्तर में, नृत्य मोड 2.0 नाम से आयोजित राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में बतौर अतिथि पहुंचे मुक्ति  एवं जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद 

जगदलपुर।  नृत्य मोड 2.0 नाम से आयोजित राष्ट्रीय डांस प्रतियोगिता में बतौर अतिथि पहुंचे मुक्ति  एवं जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद शामिल हुए और उन्होंने वहां हिस्सा लेने वालों  प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनका हौसला बढ़ाया।

अतिथि के रूप में मन से उन्होंने संबोधित करते हुए  कहा कि बस्तर में इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के डांस प्रतियोगिता के आयोजन से बस्तर के प्रतिभावान कलाकारों के सपनो को  नया आयाम मिलेगा। उन्होंने आयोजक टीम बधाई के पात्र,बस्तर में उच्च स्तरीय नृत्य ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जाने की  अपील करते हुए कहा सरकार, क्षेत्रीय विधायक,जिला प्रशासन इस तरह का आयोजन को प्रोत्साहित करते रहे जिससे प्रतिभावान को  मौका मिले।