आज बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पारापूर में 464.06 लाख की लागत से एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया

आज बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पारापूर में 464.06 लाख की लागत से एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया
आज बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पारापूर में 464.06 लाख की लागत से एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया

जगदलपुर / लोहंडीगुड़ा / पारापुरा.. आज बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम ने विकासखंड लोहंडीगुड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पारापूर में 464.06 लाख की लागत से एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया।

 

इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कश्यप, उपाध्यक्ष योगेश बैज,सरपंच पारापुर  सुकड़ी मंडावी,जनपद सदस्य गोमती बघेल,पंच मंगतू राम,सुकालुराम मौर्य,जगाराम मंडावी, विष्णु बघेल,भक्तु राम,गणेश पुजारी,सुबी यादव, मांगो राम,आमो राम मंडावी, साजन कवासी,गोंचू कश्यप,सुकालुराम सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।