जिला के मिनपा में मुस्तैद कोबरा 206 बटालियन के जवानों को मिली सफलता..गिरफ्तार तीनो नक्सली बड़ी घटनाओं में शामिल...

जिला के मिनपा में मुस्तैद कोबरा 206 बटालियन के जवानों को मिली सफलता..गिरफ्तार तीनो नक्सली बड़ी घटनाओं में शामिल...

सुकमा जिला , छत्तीसगढ़ राज्य का वह जिला है , जिसे भारत के मानचित्र पर लाल रंग से इसलिए दर्शाया जाता है , क्योंकि पिछले कई दशकों से यहा नक्सलियों में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है , जिला को आतंक मुक्त और विकास को प्रगति देने हेतु यहाँ कई कोबरा बटालियन मुस्तैदी से तैनात है , और दिन रात इनके कमांडो इन उपद्रवी नक्सलियों के खिलाफ सघन अभियान चला रखे है , इसी क्रम में 206 कोबरा बटालियन , जिसकी बागडोर अनुभवी कमाण्डेन्ट श्री सुनीत वार्ष्णेय ने संभाल रखी है । इनकी एक टुकडी सी / 206 कोबरा मिनप्पा में तैनात है । जिसे श्री रंजीत मंडल , ( डिप्टी कमाण्डेन्ट ) कमांड कर रहे है । इनके नेतृत्व में इस इलाके में इनकी टुकडी द्ववारा लगातार अभियान चलाये जा रहे है , दिनांक 04/07/2021 को बटालियन से मिली आसूचना के आधार पर इस ऑपरेशनल क्षेत्र में एक SCO नामक अभियान चलाया गया । इसी दौरान इलाके के कुख्यात नक्सली पोडियमी भीमा पिता पोडियमी देवा उम्र -34 वर्ष ( अनुमानित ) ग्राम - जुहू - पारा , ( मिनप्पा ) पकडा गया जो कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है , तथा इसके खिलाफ कई आई.पी.सी. एवं आर्स ऐक्ट के धाराओं के अंतर्गत चिंतागुफा , थाना में नाम दर्ज है ।

इसके साथ ही नक्सलियों की चेतना नाट्य मंडली के भी कुछ सदस्य पकड़े गए । जिनका नाम इस प्रकार से है नाम - वेको हूंगा पिता - वेको दुला , उम्र -21 वर्ष ( अनुमानित ) ग्राम - जुहू पारा एवं उन्डम मांगडू पिता उन्डम पोतल उम्र -42 वर्ष ( अनुमानित ) ग्राम - रेंगा पारा । ये तीनो जंगल के ऐसे इलाके में पकड़े गए जहा पर सुरक्षा बलों पर आसानी से घात लगाया जा सकता है । और साथ ही इनके सभी ऑपरेशनल मूवमेंट पर नजर रखी जा सकती है । इस अभियान में श्री रंजित मंडल , ( डिप्टी कमाण्डेन्ट ) के साथ दो अन्य अधिकारी जिनकी अहम भागीदारी रही , वो श्री प्रविण रावत , ( सहायक कमाण्डेन्ट ) जो इस इलाके के पूर्व में भी कई नक्सल विरोधी अभियानों में अपना योगदान दे चुके है , और श्री काम्बले विनायक , ( सहायक कमाण्डेन्ट ) जिन्होंने हाल ही में अपनी बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर 206 कोबरा , जिनका विजय घोस हीं- " सर्वत्र विजय " है , को वर्ष 2020 में जॉइन किया । ये लाजमी है की ये उपलब्धि मिनप्पा जैसे इलाके को नक्सलमुक्त रखने में मददगार साबित होगी । इस पूरे अभियान की योजना और क्रियान्वयन श्री सुनीत वार्ष्णेय , कमाण्डेन्ट -206 कोबरा के दिशा निर्देश और देख - रेख में कि गई ।