उदयपुर विकास खंड में तीन दिवसीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता कराया गया

Three day open badminton competition was organized in Udaipur development block

उदयपुर विकास खंड में तीन दिवसीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता कराया गया
उदयपुर विकास खंड में तीन दिवसीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता कराया गया

लखनपुर - सभी खेल प्रेमियों के लिए बहुत ही शानदार पहल लगातार उदयपुर एवम लखनपुर के लोगो द्वारा कराया जा रहा हैं बता दे की उदयपुर विकासखंड के हाई स्कूल ग्राउंड में तीन दिवसीय बैडमिंटन (आउटडोर) टूर्नामेंट के आयोजन करवाया गया जिसके आयोजक एल्डरमैन श्री खिरवार प्रसाद सिंह जी जो की उदयपुर सलका हायर सेकेण्डरी स्कूल में पदस्थ हैं टूर्नामेंट सिंगल्स एंवम डबल्स में खेला गया जिसमे सिंगल्स 8 एंट्री आई वही डबल्स में 16 टीमों की एंट्री आई जिसमे उदयपुर से काफी लोगो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया जिसमे लीग मैच के बाद क्वार्टर फाइनल सेमी फाइनल एवम फाइनल मैच खेला गया सेमीफाइनल मैच मैं सिंगल्स में मन्ना वर्मा मृगेष वर्मा संजय बजरंगी और आनंद वर्मा के बीच खेला गया जिसमे मृंगेश वर्मा द्वारा पहला स्थान प्राप्त किया वही डबल्स में फाइनल मैच मैं उपविजेता सौरभ अग्रवाल एंवम गजानंद सिंह रहे वही विजेता अमन अग्रवाल राजेश बारी रहे कमिटी मैं मीमांसू सिंह मृगेश वर्मा राजेश बारी क्रांति रावत जगदीश जैसवाल राहुल चौधरी अविनाश शुक्ला मन्ना वर्मा राजन श्रीवास्तव कल्लू सोनी संजय बजरंगी मनीष यादव अभिषेक गुप्ता सोमू राजेश दास अमन अग्रवाल बजरंग दस एवम अन्य लोगो द्वारा सफलता पूर्वक टूर्नामेंट करवाया गया सौरभ अग्रवाल एवम अमन अग्रवाल द्वारा उदयपुर एवम लखनपुर विकासखंड में जल्द इंडोर स्टेडियम बनवाने के लिए सभी से चर्चा कर जल्द शासन प्रशासन से मिलने का पहल किया गया सरगुजा मैं स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना अति आवश्यक हैं इस टाइप के प्रतियोगिता से खेल प्रेमियों का उत्साह हौसला और आत्मविश्वास हमेशा बढ़ेगा