RBI Cancels Bank Licence: 4 दिनों के अन्दर RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस! ग्राहक नहीं, निकाल पाएंगे पैसे, खाताधारकों के लिए अब ये विकल्प...
RBI Cancels Bank License: Within 4 days RBI canceled the license of this bank! Not customers will be able to withdraw money, now this option is available for account holders... RBI Cancels Bank Licence: 4 दिनों के अन्दर RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस! ग्राहक नहीं, निकाल पाएंगे पैसे, खाताधारकों के लिए अब ये विकल्प...




RBI Cancels Bank Licence :
नया भारत डेस्क : आरबीआई ने इस बार यूपी को-ऑपरेटिव बैंक, सीतापुर का लाइसेंस रद्द किया है. इससे पहले 4 दिसंबर को आरबीआई की तरफ से कोल्हापुर के इचलकरंजी स्थित शंकरराव पुजारी नूतन नगरी सहकारी बैंक (Shankarrao Pujari Nutan Nagari Sahakari Bank Limited) का लाइसेंस कैंसल किया गया था. आरबीआई ने इस बारे में 7 दिसंबर को एक प्रेस के जरिये जानकारी दी. बैंक की तरफ से 7 दिसंबर, 2023 से बैंकिंग कारोबार करना बंद कर दिया गया है. (RBI Cancels Bank Licence)
5 लाख रुपये तक की राशि मिल सकेगी
रिजर्व बैंक के आदेश के बाद जमाकर्ताओं को 5 लाख रुपये तक की राशि मिल सकेगी. यह पैसा DICGC कवर के अधीन दिया जाएगा. इसके तहत 98.32 परसेंट जमाकर्ताओं को अपना पूरा पैसा मिल जाएगा.
आरबीआइर् की तरफ से खराब वित्तीय हालत को देखते हुए यह फैसला किया गया. आरबीआई ने उत्तर प्रदेश के सहकारी आयुक्त और रजिस्ट्रार से बैंक को बंद करने और बैंक के लिए एक परिसमापक नियुक्त करने का आदेश जारी किया है. (RBI Cancels Bank Licence)
आरबीआई ने कहा कि यह कार्रवाई अपर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाओं के कारण है. साथ ही कहा कि बैंक का बने रहना उसके जमाकर्ताओं के हितों को नुकसान पहुंचा सकता है.
आरबीआई ने यह भी कहा कि बैंक वर्तमान वित्तीय स्थिति के साथ अपने मौजूदा जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में असमर्थ होगा. यदि बैंक को अपने बैंकिंग कारोबार को आगे बढ़ाने की अनुमति दी गई तो सार्वजनिक हित पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. (RBI Cancels Bank Licence)