Post Office Saving Schmes: Post office की इन स्कीमों पर नहीं मिलता इनकम टैक्स का फायदा, देखें पूरी लिस्ट...
Post Office Saving Schemes: Income tax benefit is not available on these post office schemes, see the complete list... Post Office Saving Schmes: Post office की इन स्कीमों पर नहीं मिलता इनकम टैक्स का फायदा, देखें पूरी लिस्ट...




Post Office Saving Schmes :
नया भारत डेस्क : वैसे तो पोस्ट ऑफिस की कई सेविंग स्कीम्स (Post Office Saving Schemes)टैक्स बचाने के लिए काफी लोकप्रिय हैं। आमतौर पर ज्यादातर स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Schemes)पर इनकम टैक्स की धारा 80C (Section 80C of Income Tax)का फायदा मिलता है, लेकिन पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी योजनाएं भी हैं जहां इसका फायदा निवेशकों को नहीं दिया जाता। ऐसे में टैक्स बचत के लिए निवेश करने से पहले आपको इन स्कीम्स के बारे में जान लेना चाहिए। (Post Office Saving Schmes)
पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में नहीं मिलता 80C का फायदा
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) :
इस योजना में भी निवेशकों को इनकम टैक्स का फायदा नहीं मिलता है। इस योजना में 9 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। एक सीमा से अधिक ब्याज अर्जित करने पर इसमें टीडीएस काटा जाता है। (Post Office Saving Schmes)
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Saving Certificate) :
इस योजना का ऐलान मोदी सरकार द्वारा बजट 2023 में किया गया था। इस योजना पर भी टैक्स का फायदा नहीं मिलता है। इस योजना में ब्याज से होने वाली आय को आपको इनकम टैक्स देना होता है। (Post Office Saving Schmes)
RD :
पांच बर्ष की आरडी में भी इनकम टैक्स की धारा 80C का फायदा नहीं मिलता है। इसमें मिलने वाले पूरे रिटर्न पर टैक्स देना होता है। (Post Office Saving Schmes)
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (post office time deposit):
पोस्ट ऑफिस में आप एक, दो,तीन और पांच वर्ष के लिए टाइम डिपॉजिट कर सकते हैं। केवल पांच वर्ष के टाइम डिपॉजिट पर ही इनकम टैक्स का फायदा मिलता है। बाकी की अन्य एक, दो और तीन वर्ष की डिपॉजिट पर कोई टैक्स छूट नहीं मिलती है।
Kisan Vikas Patra :
यह एक पोस्ट ऑफिस की एक योजना है, जिसमें धारा 80C का फायदा नहीं दिया जाता है। इससे मिलने वाला रिटर्न पर टैक्स देना होता है। इस स्कीम से होने वाली आय को आईटीआर में 'अन्य स्त्रोत से आय'में गिना जाता है। (Post Office Saving Schmes)