जनचौपाल में दिखी सादगी,दर्री सी.एस.पी प्रशिक्षु (आईपीएस) रविन्द्र मीणा सहित निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी ने जमीन में बैठकर किया संवाद,सदस्यों से हुये रुबरु,सार्वजनिक स्थानों में लगाएं गये पंपलेट,ग्रामीणों को इस संदर्भ मे किया जागरूक,लगाएं गये पढ़े पूरी ख़बर......

जनचौपाल में दिखी सादगी,दर्री सी.एस.पी प्रशिक्षु (आईपीएस) रविन्द्र मीणा सहित निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी ने जमीन में बैठकर किया संवाद,सदस्यों से हुये रुबरु,सार्वजनिक स्थानों में लगाएं गये पंपलेट,ग्रामीणों को इस संदर्भ मे किया जागरूक,लगाएं गये  पढ़े पूरी ख़बर......
जनचौपाल में दिखी सादगी,दर्री सी.एस.पी प्रशिक्षु (आईपीएस) रविन्द्र मीणा सहित निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी ने जमीन में बैठकर किया संवाद,सदस्यों से हुये रुबरु,सार्वजनिक स्थानों में लगाएं गये पंपलेट,ग्रामीणों को इस संदर्भ मे किया जागरूक,लगाएं गये पढ़े पूरी ख़बर......

नयाभारत  कोरबा पुलिस के नये कप्तान सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा लगातार आम जनता को जागरूक करते हुए लोगों की समस्याएं को समझने का कार्य किया जा रहा हैं साथ ही जिले भर में लगातार अवैध कार्यों पर कार्यवाही की जा रहीं है।उठाईगिरी,नशा,सायबर अपराध,महिला बच्चों से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी भी दी जा रही हैं।

   इसी तारतम्य में दर्री सी.एस.पी प्रशिक्षु (आईपीएस) रविन्द्र मीणा सहित बाँकीमोंगरा थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी के साथ बाँकीमोंगरा थाना अन्तर्गत ग्राम जवाली पहुँचकर ग्रामीणों के साथ जमीन में चटाई बिछाकर जनचौपाल लगाई गई। नगर पुलिस अधीक्षक दर्री द्वारा जनचौपाल में मौजूद ग्रामीणों का समस्या सुना गया जिसमें तत्काल हल होने वाली कई समस्याओं का समाधान तत्काल किया गया, कई समस्या का निराकरण जल्द करने का आश्वासन भी दिया गया।

      जनचौपाल के दौरान अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को जानकारी देते हुए जागरूक करने का प्रयास किया गया साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों को सजग कोरबा अभियान के तहत पांम्पलेट का भी वितरण किया। इस दौरान बैठक में ग्राम पंचायत के संरपच,धान खरीदी समिति,पंच,मितानिन एवं आसपास के ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

          साथ ही आप को यह भी बताते चलें कि सजग कोरबा अभियान के तहत बाँकीमोगरा थाना प्रभारी के द्वारा क्षेत्र के समस्त बैंकों,एटीएम,सार्वजनिक स्थल में उठाई गिरी से बचने के लिए जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से पंपलेट भी लगवाया गया है।