CG Gange Rape : मेला देखने गई नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर किया गैंगरेप,5 आरोपियों ने तीन दिन तक किया गैंगरेप,फिर जो हुआ…5 गिरफ्तार....
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नाबालिग से दरिंदगी का मामला सामने आया है। मेला देखने गई 16 साल की नाबालिक को 5 आरोपियों ने घर मे बंधक बना 3 दिनों तक गैंगरेप किया।




CG Gang Rape: Gang rape by taking a minor girl hostage
डेस्क : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नाबालिग से दरिंदगी का मामला सामने आया है। मेला देखने गई 16 साल की नाबालिक को 5 आरोपियों ने घर मे बंधक बना 3 दिनों तक गैंगरेप किया। किसी तरह नाबालिक उनके चंगुल से छूट कर भागी और परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है।
16 साल की नाबालिक 25 अप्रैल की शाम मेला देखने गई थी। वहा मेला स्थल से ही दो नाबालिक समेत 5 आरोपियों ने नाबालिक बालिका का अपहरण कर लिया और उसे बाइक पर ले फरसगांव थाना क्षेत्र के बाजार पारा स्थित एक मकान में लेकर गए। और नाबालिक को बंधक बना तीन दिनों तक लगातार गैंगरेप किया। दूसरी तरफ नाबालिक के घर वालों ने सुबह तक नाबालिक के वापिस न आने पर थाने में नाबालिक की गुमशुदगी दर्ज करवाई। किसी तरह नाबालिक आरोपियों के चंगुल से भाग कर घर पहुँची और परिजनों को इसकी जानकारी दी।
परिजन युवती को लेकर फरसगांव थाना पहुँचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर 18 वर्षीय मंगतू मंडावी, 21 वर्षीय मनोज मंडावी, 21 वर्षीय भूपेंद्र मरकाम व दो नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों में से मंगतू और मनोज सगे भाई है।