Chhattisgarh सड़क हादसा अप्डेट : भीषण सड़क हादसे में 11 की मौत…मृतक में सभी एक ही परिवार के बच्ची व महिलाएं, CM भूपेश ने जताया दुख…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार देर रात NH-30 पर हुए भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी एक ही परिवार के लोग हैं।




Chhattisgarh road accident update: 11 killed in a horrific road accident
नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार देर रात NH-30 पर हुए भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी एक ही परिवार के लोग हैं। जो शादी समारोह में बोलेरो से जा रहे थे। रास्ते में ट्रक ने जगतरा गांव के पास गाड़ी को टक्कर मार दी। जिसके चलते मौके पर ही सभी की मौत हो गई।
मृतकों के नाम
धर्मराज साहू
उषा बाई साहू
केशव साहू
टोमिन बाई साहू
लक्ष्मी बाई साहू
कुमारी रमा साहू
शैलेंद्र साहू
संध्या साहू
इशांत साहू
ड्राइवर डामेश ध्रुव
योग्यांश साहू
जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन
SP डॉक्टर जितेंद्र ने बताया घटना की जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। जल्द से जल्द फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हादसे पर CM ने भी जताया दुख
हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने देर रात ट्वीट कर लिखा- ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दे