सांदीपनी एकेडमी में एन इ पी 2020 नेशनल वेबीनार का सफल आयोजन हेतु माननीय कुलपति महोदय को स्मृति चिन्ह किया गया भेंट पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी स्थित सांदीपनी एकेडमी के शिक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय नेशनल वेबीनार दिसंबर में विषय "द न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 स्पेसिफिक रिफरेंस विद टीचर एजुकेशन एंड स्कूल एजुकेशन" का सफल आयोजन किया गया था।सेमिनार के मुख्य अतिथि माननीय प्रो. अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई जी कुलपति, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर थे जिन्हें कल धन्यवाद पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया साथ ही वेबीनार विश्लेषण रिपोर्ट महाविद्यालय के अध्यक्ष वेबीनार श्री महेंद्र चौबे प्राचार्य डॉ रीता सिंह एवं शिक्षा विभाग के शिक्षको की उपस्थिति में सौंपा गया। वेबीनार में कुलपति महोदय जी ने नेशनल पॉलिसी 2020 के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षकों की गुणवत्ता व योग्यता पर सुधार देने की बात कही, साथ ही शिक्षण संस्था व्यवस्था व गुणवत्ता पर ध्यान दिए जाने पर जोर दिया। कुलपति जी ने छत्तीसगढ़ के स्थानीय कौशल पर जोर देते हुए उसके विकास पर अपना योगदान देने के लिए विभिन्न संस्थानों के सहा. प्राध्यापकों से कहा। वेबीनार में डॉ रीता सिंह के द्वारा महाविद्यालय का परिचय दिया गया, शुभारंभ एंकर सुश्री दीप्ति सिंह राठौर के द्वारा गणेश स्तुति कर किया गया। प्रोग्राम के प्रथम सेशन के स्पीकर प्रो. एम ए खदर पूर्व अध्यक्ष करिकुलम ग्रुप एनसीईआरटी केरल से जुड़ते हुए शिक्षकों की शिक्षण शैली एवं स्कूल व्यवस्था को अपग्रेड करते रहने की बात की,द्वितीय सेशन के स्पीकर प्रो. अमरेंद्र बेहेरा ज्वाइंट डायरेक्टर सी आई ई, एन सी ई आर टी न्यू दिल्ली से जुड़ते हुए शिक्षण व्यवस्था में ICT का प्रयोग करते हुए विभिन्न भाषाओं का डिजिटलीकरण करना जिससे आम के साथ दिव्यांगों को भी लाभ प्राप्त हो पर जोर दिया, वेबीनार में विभिन्न स्थानों व महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं संस्था के श्री महेंद्र चौबे अध्यक्ष वेबीनार, डॉ रीता सिंह प्राचार्य, श्री सुनील प्रजापति कोऑर्डिनेटर, सुश्री दीप्ति सिंह राठौर सहा प्राध्यापक श्रीमती कविता विश्वास, श्री मुकेश खुटले एच ओ डी, श्री ताराचंद तिवारी, श्री हरीश रजक,सुश्री लीलावती पटेल, श्री अनिल कुमार, श्री हरिनारायण आई टी आई विभाग से एवं संस्था के अन्य सदस्यगण व शिक्षकों ने भाग लिया।