CG- डॉक्टर गिरफ्तार: डॉक्टर करता था WhatsApp की DP में फर्जी फोटो लगाकर ठगी... MD की फोटो लगाकर वाइस प्रेसीडेंट से ठगे थे लाखों... तमिलनाडू में धराया... चाईना से किया था MBBS की पढ़ाई... कारनामे जान रह जाएंगे दंग.....
Tamil Nadu Doctor arrested cheated millions of rupees in the name of Amazon-e-voucher रायपुर। अमेजन-ई-व्हाउचर के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाला तमिलनाडू का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार हुआ। आरोपी अपने मोबाईल के व्हाट्सएप के डी पी में गोविंद कुमार अग्रवाल के एमडी का फोटो लगाकर गोविंद कुमार अग्रवाल को झांसे में लेते हुए अपना शिकार बनाया था। आरोपी अमेजन-ई-व्हाउचर के नाम से गोविंद कुमार अग्रवाल से ठगी किया था। आरोपी ने गोविंद कुमार अग्रवाल से 5,50,000/- रूपये की ठगी किया है। आरोपी मोहम्मद अरसाथ अब्दुल राशीद मूलतः तमिलनाडू का निवासी है। आरोपी मोहम्मद अरसाथ अब्दुल राशीद चाईना से एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई किया गया है। आरोपी को तमिलनाडू से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है। थाना पंडरी रायपुर का मामला है।




Tamil Nadu Doctor arrested cheated millions of rupees in the name of Amazon-e-voucher
रायपुर। अमेजन-ई-व्हाउचर के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाला तमिलनाडू का अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार हुआ। आरोपी अपने मोबाईल के व्हाट्सएप के डी पी में गोविंद कुमार अग्रवाल के एमडी का फोटो लगाकर गोविंद कुमार अग्रवाल को झांसे में लेते हुए अपना शिकार बनाया था। आरोपी अमेजन-ई-व्हाउचर के नाम से गोविंद कुमार अग्रवाल से ठगी किया था। आरोपी ने गोविंद कुमार अग्रवाल से 5,50,000/- रूपये की ठगी किया है। आरोपी मोहम्मद अरसाथ अब्दुल राशीद मूलतः तमिलनाडू का निवासी है। आरोपी मोहम्मद अरसाथ अब्दुल राशीद चाईना से एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई किया गया है। आरोपी को तमिलनाडू से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है। थाना पंडरी रायपुर का मामला है।
ओपल बिल्डिंग अशोका रतन शंकर नगर रायपुर के रहने वाले वंदना ग्लोबल लिमिटेड सिलतरा रायपुर मंे वाईस प्रेसिडेंट कार्पोरेट अफेयर एवं बिजनेस डेवलपमेंट के पद पर कार्यरत गोविंद कुमार अग्रवाल ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोबाइल नंबर के अज्ञात धारक द्वारा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल प्रसाद अग्रवाल का व्हाटसऐप डी पी में फोटो डालकर गोविंद कुमार अग्रवाल को कंपनी से प्राप्त मोबाईल नंबर में व्हाटसऐप काॅल कर कर कहा कि मैं इस समय एक जरूरी मीटिंग में व्यस्त हूं, व्हाटसऐप मैसेज में बात करो।
इसी दौरान मोबाईल नंबर के अज्ञात धारक द्वारा किसी बिजनेस टास्क को पूर्ण करना है कहकर गोविंद कुमार अग्रवाल को अपने झांसे में लेते हुए अलग - अलग किश्तों में गोविंद कुमार अग्रवाल से कुल 5,50,000/- रूपये अमेजन ई व्हाउचर में खर्च कराया। इसके बाद गोविंद कुमार अग्रवाल द्वारा गोपाल प्रसाद अग्रवाल को काॅल करने का प्रयास करने पर व्यस्तता बता कर व्हाटसऐप पर ही मैसेज करने कहा गया कुछ देर बाद गोविंद कुमार अग्रवाल ने मैसेज किया कि सर पैसे खत्म हो गये है जिस पर जबाब में कहीं अन्य से व्यवस्था करने की बात कहीं गयी कि गोविंद कुमार अग्रवाल को संदेह होने पर गोविंद कुमार अग्रवाल द्वारा द्वारा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल प्रसाद अग्रवाल को फोन पर संपर्क करने पर पुष्टि हुई कि इस प्रकार का कोई मैसेज उनके द्वारा नहीं भेजा गया है।
मोबाइल नंबर के अज्ञात धारक ने गोविंद कुमार अग्रवाल को अपने झांसे में लेते हुए गोविंद कुमार अग्रवाल से 5,50,000/- रूपये की ठगी किया गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 240/22 धारा 420 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। व्हाटसएप के डीपी में फोटो लगाकर लाखों रूपये ठगी की पहली घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अज्ञात सायबर अपराधी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी को निर्देशित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में ए.सी.सी.यू. की विशेष टीम गठित कर घटना के सभी पहलुओं का तकनीकी रूप से जांच करते हुए अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मोबाईल नंबर्स तथा ट्रांजक्शन हिस्ट्री प्राप्त किया गया तथा अज्ञात आरोपी को तमिलनाडू के तन्जाबूर में चिन्हांकित किया गया। विवेचना में प्राप्त जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर तत्काल विशेष टीम तमिलनाडू हेतु रवाना किया गया। 05 सदस्यीय टीम तमिलनाडू के तन्जाबूर पहुंचकर वहां पर प्राप्त मोबाईल नंबरों के लोकेशन के आधार पर लगातार कैम्प करते हुए आरोपी के संबंध में जानकारियां जुटाना प्रारंभ किये।
आरोपी की पहचान मोहम्मद अरसाथ अब्दुल राशीद के रूप में करते हुए टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी मोहम्मद अरसाथ अब्दुल राशीद को पकड़ा गया। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा ठगी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग वन प्लस कम्पनी का मोबाईल फोन, 01 नग एच.पी. कम्पनी का लैपटाॅप एवं 01 नग एम.आई. कम्पनी का राउटर जप्त कर आरोपी का विधिवत् ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर रायपुर लाकर कार्यवाही की गई।
आरोपी मोहम्मद अरसाथ अब्दुल राशीद मूलतः तन्जाबुर तामिलनाडू का निवासी है तथा चाईना से एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई किया है। आरोपी के खातों की जांच की जा रहीं है। गिरफ्तार आरोपी - मोहम्मद अरसाथ अब्दुल राशीद पिता अब्दुल राशीद उम्र 26 वर्ष साकिन- 5/1220 रज्जाक कालोनी जिला तन्जाबुर तामिलनाडू।