CG- दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, एनएच पर बस की ठोंकर से अधेड़ व्यक्ति की मौत.....
Chhattisgarh Road Accident, man died, Speeding bus hit the bike रायगढ़। एनएच 49 पर बस की ठोंकर से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। NH 49 रायगढ़-खरसिया हाइवे ग्राम धनागर के समीप कोलकाता ढाबा के पास शाम करीबन 06:30 बजे JSW ISPL कंपनी का EICHER बस वाहन क्रमांक CG 13 AT-1944, JSW नहरपाली कंपनी से रायगढ की ओर अपने कर्मचारियों को ले जाते समय बस का ड्रायवर वाहन को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति अपने साईड में ही ठोकर मार दिया जिससे अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 55-60 वर्ष के सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोट आया।




Chhattisgarh Road Accident, man died, Speeding bus hit the bike
रायगढ़। एनएच 49 पर बस की ठोंकर से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। NH 49 रायगढ़-खरसिया हाइवे ग्राम धनागर के समीप कोलकाता ढाबा के पास शाम करीबन 06:30 बजे JSW ISPL कंपनी का EICHER बस वाहन क्रमांक CG 13 AT-1944, JSW नहरपाली कंपनी से रायगढ की ओर अपने कर्मचारियों को ले जाते समय बस का ड्रायवर वाहन को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति अपने साईड में ही ठोकर मार दिया जिससे अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 55-60 वर्ष के सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोट आया।
घटना के संबंध में ढाबा संचालक द्वारा डॉयल 112 एवं थाना कोतरारोड़ में सूचना दिया गया। डॉयल 112 द्वारा तत्काल मौके पर जाकर अज्ञात व्यक्ति को लेकर KGH अस्पताल रायगढ़ लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा व्यक्ति को मृत बताया गया। थाना कोतरारोड़ में मर्ग क्रमांक 72/2022 धारा 174 CrPC कायम कर जांच में लिया गया है। शव को अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया है, अज्ञात मृतक के वारिसानों की पतासाजी किया जा रहा है, वारिसानों के पता नहीं चलने पर शव का कफन दफन किया जावेगा। घटना के संबंध में थाना कोतरारोड़ में बस वाहन क्रमांक CG 13 AT- 1944 के चालक के विरूद्ध सड़क दुर्घटना का अपराध दर्ज किया गया है।