CG - मुख्यमंत्री बनते ही विष्णुदेव साय ने जारी किया बड़ा बयान, आदिवासियों को लेकर कही ये बात....
छत्तीसगढ़ में भाजपा की शानदार जीत के बाद आज राजधानी रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कुनकुरी विधायक विष्णुदेव साय को सीएम चुन लिया गया। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद साय ने पार्टी के विधायकों और संगठन के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से मुलाकात की और उन्हें सरकार बनाने का दावा पेश किया।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की शानदार जीत के बाद आज राजधानी रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कुनकुरी विधायक विष्णुदेव साय को सीएम चुन लिया गया। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद साय ने पार्टी के विधायकों और संगठन के नेताओं के साथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से मुलाकात की और उन्हें सरकार बनाने का दावा पेश किया। साय ने सरकार बनाने के दावें के साथ पार्टी के विधायकों की सूची और समर्थन पत्र भी राज्यपाल को सौंपा है।
छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुने जानें के बाद विष्णुदेव साय ने संगठन का आभार जताते हुए कहा कि मैं प्रयास करूंगा कि जो जिम्मेदारी मुझे संगठन ने दी है उस पर शत प्रतिशत खरा उतरूं। पार्टी में कई वरिष्ठ लोग हैं सबके मार्गदर्शन से मोदी की गारंटी को पूरा करेंगे। वहीं डिप्टी सीएम बनाए जाने वाली चर्चाओं पर कहा कि यह राष्ट्रीय नेतृत्व का मामला है उनसे बाद में चर्चा होगी। शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन होने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से संपर्क कर रहे हैं जल्द ही शपथ ग्रहण समारोह हो जाएगा।
बता दें कि आज शहीद वीरनारायण सिंह का शहादत दिवस भी है। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक पहुंचकर शाहिद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय ने कहा कि भाजपा ने आदिवासियों को हमेशा सम्मान दिया है। आदिवासियों को सम्मानित करने का काम भाजपा ने किया है। एक आदिवासी देश की सर्वोच्च पद हैं, एक आदिवासी को आज मुख्यमंत्री बनाया गया। आज आदिवासी बलिदानी दिवस है। मैं शहीद वीरनारायण सिंह की शहादत दिवस पर सत-सत नमन करता हूं।