PMSBY Scheme : मात्र 20 रुपये में पाएं 2 लाख का बीमा, इस सरकारी स्कीम का जल्दी उठायें लाभ, जाने योजना से जुड़ी सारी डिटेल...

PMSBY Scheme: Get insurance of Rs 2 lakh in just Rs 20, avail the benefits of this government scheme quickly, know all the details related to the scheme... PMSBY Scheme : मात्र 20 रुपये में पाएं 2 लाख का बीमा, इस सरकारी स्कीम का जल्दी उठायें लाभ, जाने योजना से जुड़ी सारी डिटेल...

PMSBY Scheme : मात्र 20 रुपये में पाएं 2 लाख का बीमा, इस सरकारी स्कीम का जल्दी उठायें लाभ, जाने योजना से जुड़ी सारी डिटेल...
PMSBY Scheme : मात्र 20 रुपये में पाएं 2 लाख का बीमा, इस सरकारी स्कीम का जल्दी उठायें लाभ, जाने योजना से जुड़ी सारी डिटेल...

PMSBY Scheme :

 

नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार द्वारा कमजोर वर्ग को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए Pradhan Mantri Bima Suraksha Yojana (PMSBY) चलाई जा रही है। इसमें 20 रुपए सालाना यानी 2 रुपए महीने से भी कम के खर्च पर 2 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस मिलता है। (PMSBY insurance scheme) इस बीमा योजना में लाभार्थी की किसी भी प्रकार से मौत होने पर नॉमिनी या परिवार को 2 लाख रुपए की राशि मिलती है। इसमें बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होती है। (PMSBY Scheme)

दुर्घटना में मृत्यु होने पर मिलेगी आर्थिक सहायता

How to avail PMSBY benefits : दुर्घटना में स्थाई पूर्ण विकलांग होने जैसे दोनों आंख या दोनों हाथ या दोनों पैर खो देने पर 2 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा। दुर्घटना में स्थाई आंशिक विकलांगता होने जैसे एक आंख, या एक हाथ या एक पैर का इस्तेमाल न कर पाने की स्थिति में 1 लाख रुपए मिलेंगे। (PMSBY Scheme)

यह होनी चाहिए उम्र

आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। (PMSBY eligibility criteria) वहीं, अधिकतम 70 साल तक के लोग ही इस बीमा का लाभ ले सकेंगे। बीमा कवर की अवधि एक वर्ष है, जो 1 जून से 31 मई के लिए होगी। (PMSBY Scheme)

कहां से ले सकते हैं योजना का लाभ

Benefits of Pradhan Mantri Bima Suraksha Yojana : सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के माध्यम से इस योजना के तहत बीमा कराया जा सकता है। इसके अलावा Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana का लाभ बैंक की किसी भी शाखा से ले सकते हैं। जहां भी आपका बैंक अकाउंट हो। (PMSBY Scheme)

ऑटो डेबिट फैसिलिटी मिलती है (Auto debit facility for PMSBY premium)

PMSBY का फायदे लेने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट होना जरूरी है। एक से ज्यादा बैंक अकाउंट होने पर केवल एक ही बैंक से इस योजना को ले सकते हैं। हर साल 31 मई को 'ऑटो डेबिट' सुविधा के जरिए आपके बैंक अकाउंट से 20 रुपए के प्रीमियम की कटौती की जाएगी। अकाउंट में पॉलिसी रिन्यू (Renewal process for PMSBY) के लिए पर्याप्त बैलेंस नहीं होने पर पॉलिसी रद्द हो जाएगी। प्रीमियम प्राप्त होने पर पॉलिसी को बहाल किया जा सकता है। PMSBY के तहत एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से 31 मई तक होता है। वहीं दुर्घटना होने पर 30 दिनों के अंदर पैसा क्लेम किया जाना चाहिए। (PMSBY Scheme)