Hero New Bike 2023 : आ रहा है माइलेज किंग! हीरो जल्द लॉन्च करने वाली है 100 सीसी की नई बाइक, ग्राहकों को मिलेंगे कई शानदार फीचर, जाने कब देगी बाज़ार में दस्तक...

Hero New Bike 2023: Mileage King is coming! Hero is going to launch a new 100 cc bike soon, customers will get many great features, don't know when will it enter the market... Hero New Bike 2023 : आ रहा है माइलेज किंग! हीरो जल्द लॉन्च करने वाली है 100 सीसी की नई बाइक, ग्राहकों को मिलेंगे कई शानदार फीचर, जाने कब देगी बाज़ार में दस्तक...

Hero New Bike 2023 : आ रहा है माइलेज किंग! हीरो जल्द लॉन्च करने वाली है 100 सीसी की नई बाइक, ग्राहकों को मिलेंगे कई शानदार फीचर, जाने कब देगी बाज़ार में दस्तक...
Hero New Bike 2023 : आ रहा है माइलेज किंग! हीरो जल्द लॉन्च करने वाली है 100 सीसी की नई बाइक, ग्राहकों को मिलेंगे कई शानदार फीचर, जाने कब देगी बाज़ार में दस्तक...

Hero New Bike 2023 : 

 

नया भारत डेस्क : हीरो हमेशा से ही बजट सेगमेंट में अपनी बाइक पेश करती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। कंपनी 100 सीसी में बाइक को लॉन्च करने जा रही है। देशभर में पेट्रोल की महंगी कीमतों के चलते ग्राहक ज्यादा से ज्यादा माइलेज वाली बाइक की तलाश में होता है। इसे देखते हुए होंडा की शाइन जो 125 सीसी की आ रही थी, उसके इंजन में बदलाव कर के 100 सीसी में लॉन्च किया गया था। जिसे टक्कर देने के लिए हीरो 100 सीसी के सेगमेंट में अपनी नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। (Hero New Bike 2023)

किस सेगमेंट में आएगी बाइक

रिपोर्ट्स के मुताबिक हीरो मोटोकॉर्प की ओर से कम्यूटर सेगमेंट की बाइक को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से 100 सीसी सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्च किया जाएगा। (Hero New Bike 2023)

किस बाइक को लाएगी कंपनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से 100 सीसी सेगमेंट में जिस बाइक को लाया जाएगा। वह पैशन प्लस बाइक हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च से पहले इस बाइक को देशभर के कुछ डीलर्स के पास पहुंचाया भी गया है। (Hero New Bike 2023)

पहले भी मिलती थी बाइक

कंपनी की ओर से पहले भी पैशन प्लस बाइक को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता था। लेकिन साल 2019 के दौरान कंपनी ने इस बाइक की बिक्री को बंद कर दिया था। लेकिन अब एक बार फिर इस बाइक को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी हो रही है। फिलहाल बाजार में हीरो पैशन और हीरो पैशन प्रो नाम की दो बाइक्स को 110 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। (Hero New Bike 2023)

ग्राहकों को मिलेंगे विकल्प

हीरो की ओर से पैशन प्लस 100 सीसी में लॉन्च होने के बाद कंपनी की ओर से तीन विकल्प मिल पाएंगे। मौजूदा समय में कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में एचएफ डीलक्स और स्प्लेंडर प्लस को ऑफर किया जाता है। (Hero New Bike 2023)

कैसे होंगे फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पैशन प्लस में कुछ नए फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। इसमें पहले की तरह ही 97.2 सीसी का इंजन मिलेगा। जिसे बीएस-6 के दूसरे चरण के मुताबिक अपडेट दिया जाएगा। 100 सीसी सेगमेंट की बाइक को इंजन से 7.91 बीएचपी और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। इसमें चार स्पीड गियर बॉक्स को दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आई3एस स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, एबीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। (Hero New Bike 2023)

किसे मिलेगी चुनौती

हीरो की ओर से पैशन प्लस को 100 सीसी सेगमेंट में लॉन्च करने से सीधे तौर पर होंडा की शाइन 100 को चुनौती मिलेगी। होंडा ने मार्च 2023 में ही शाइन को 100 सीसी सेगमेंट में लॉन्च किया है। (Hero New Bike 2023)

कब तक होगी लॉन्च

कंपनी की ओर से अभी इस बाइक के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी को साझा नहीं किया गया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक को कुछ डीलर्स के पास देखा गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। ग्राहकों को भी इस शानदार बाइक का इन्तजार है। (Hero New Bike 2023)