EID Gift : सलमान खान का लकी ब्रेसलेट बदलेगा आमिर की फूटी किस्मत? फैंस ने कहा– ब्लॉकबस्टर हिट होगी अगली फिल्म...

EID Gift: Will Salman Khan's Lucky Bracelet Change Aamir's Bad Luck? Fans said – next film will be blockbuster hit... EID Gift : सलमान खान का लकी ब्रेसलेट बदलेगा आमिर की फूटी किस्मत? फैंस ने कहा– ब्लॉकबस्टर हिट होगी अगली फिल्म...

EID Gift : सलमान खान का लकी ब्रेसलेट बदलेगा आमिर की फूटी किस्मत? फैंस ने कहा– ब्लॉकबस्टर हिट होगी अगली फिल्म...
EID Gift : सलमान खान का लकी ब्रेसलेट बदलेगा आमिर की फूटी किस्मत? फैंस ने कहा– ब्लॉकबस्टर हिट होगी अगली फिल्म...

EID Gift :

 

नया भारत डेस्क : सलमान खान और आमिर खान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता है. दोनों ईद की पार्टी में साथ पहुंचे थे। इस दौरान आमिर के हाथ में सलमान का लकी चार्म यानी उनका ब्रेसलेट नजर आया। भाईजान का ब्लू स्टोन वाला लकी ब्रेसलेट, जिसे वो सालों से पहने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर आमिर का यह वीडियो बेहद सुर्खियों में है। (EID Gift)

इस ईद पर सलमान के हाथ में नहीं दिखा लकी ब्रेसलेट

आमिर के हाथ में यह ब्रेसलेट देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान खान ने अपना लकी ब्रेसलेट अमिर को तोहफे में दे दिया है। ऐसे कयास इसलिए भी लगाए जा रहे हैं क्योंकि इस ईद पर जब सलमान अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर निकले तो उनके हाथ में यह ब्रेसलेट नहीं था। (EID Gift)

आमिर के हाथ में ब्रेसलेट देख फैंस ने दिया रिएक्शन

आमिर के हाथ में ब्रेसलेट देखने के बाद से ही फैंस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- सलमान भाई का ब्रेसलेट कल से आमिर भाई ने पहना हुआ है, आज जब भाई बालकनी में आए तब भी उनके हाथ में यह ब्रेसलेट नहीं था और पार्टी के दौरान भी नहीं था। दूसरे फैन ने लिखा- आमिर के हाथ में भाईजान का ब्रेसलेट। तीसरे फैन ने लिखा- अमिर अपने कपड़ों पर ज्यादा पैसे नहीं खर्च करते हैं। (EID Gift)

बचपन में पिता सलीम के ब्रेसलेट से खेलते थे सलमान

बता दें कि सलमान के पिता और लेखक सलीम खान ने उन्हें अपना बेशकीमती ब्रेसलेट दिया था। जब सलमान छोटे थे, तो उन्हें सलीम के इस ब्रेसलेट के साथ खेलना बेहद पसंद था। इसलिए सलीम ने उन्हें यह ब्रेसलेट हमेशा के लिए दे दिया, यही वजह है कि भाईजान के लिए वह ब्रेसलेट बेहद अजीज है। (EID Gift)

ईद पर दिखा सलमान और आमिर का याराना

भाईजान ने ईद के मौके पर फोटो शेयर करते हुए फैंस को बधाइयां दी। तस्वीर में आमिर खान भी उनके साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर करते हुए सलमान ने लिखा- ‘चांद मुबारक।’ भाईजान और आमिर की यह फोटो देखकर फैंस के ‘अंदाज अपना अपना’ के अमर और प्रेम की जोड़ी याद आ गए। (EID Gift)