CG में भारी बारिश की चेतावनी : प्रदेश के कई जिलों में हो रही झमाझम बारिश, इन पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने कहा - अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से निकले.....
छत्तीसगढ़ में राजधानी सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। गरज-चमक के साथ बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। रायपुर में सुबह से उमस वाली गर्मी से भी लोगों को काफी हद तक राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो के लिए गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजधानी सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। गरज-चमक के साथ बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। रायपुर में सुबह से उमस वाली गर्मी से भी लोगों को काफी हद तक राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटो के लिए गरियाबंद, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं, रायपुर, महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, जशपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि अगर जरूरत हो तभी घर से निकले और बाहर जाने के दौरान पूरी सावधानी जरूर बरतें।
रायपुर मौसम विभाग ने बताया कि औसत समुद्र तल पर मॉनसून ट्रफ अब जैसलमेर, शिवपुरी, रांची, दीघ से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्व मध्य खाड़ी तक स्थित है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र पर स्थित है और औसत समुद्र तल से 7.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।