IPS ब्रेकिंग : IPS उदय किरण को कोरबा एसपी का अतिरिक्त प्रभार….इस वजह से संभालेंगे जिले की कमान….
आईपीएस उदय किरण को कोरबा जिला के पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। IPS breaking: Additional charge of Korba SP to IPS Uday Kiran




IPS breaking: Additional charge of Korba SP to IPS Uday Kiran
रायपुर 13 अक्टूबर 2022। आईपीएस उदय किरण को कोरबा जिला के पुलिस अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आपको बता दें कि 2015 बैच के आईपीएस उदय किरण अभी गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस कप्तान है। वह कोरबा एसपी संतोष कुमार सिंह की गैरमौजूदगी में कोरबा जिले की भी पुलिस की कमान संभालेंगे। संतोष कुमार सिंह 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी है, जो फिलहाल एक पुरस्कार लेने के सिलसिले में विदेश में है।संतोष सिंह 20 अक्टूबर तक अवकाश में रहेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में आईपीएस उदय किरण कोरबा का कामकाज संभालेंगे ।