CG- रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात: बेटे ने की बीमार बाप की हत्या... टंगिया से कुचलता रहा पिता का सिर... हत्या के बाद रिश्तेदारों से कहा- किसी ने पापा को मार दिया... आरोपी गिरफ्तार... मामला जान रह जाएंगे दंग......

Chhattisgarh Murder News, Son Killed Father, Accused Arrested Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेटे ने आवेश में आकर बीमार पिता की हत्या कर दी। टंगिया से पिता का सिर कुचला। आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला थाना विधानसभा का है। मौत के बाद रिश्तेदारों से कहा की किसी ने पापा को मार दिया है। मृतक के पुत्र को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि उसके पिता की मानसिक स्थिति पिछले 4-5 वर्षों से ठीक नहीं थी। जिसके कारण रोज बहस की स्थिति बनती थी। दोनो के बीच बहस हुई जिससे आवेश में आकर पुत्र ने अपने पिता की टंगिया मारकर हत्या कर दी।

CG- रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात: बेटे ने की बीमार बाप की हत्या... टंगिया से कुचलता रहा पिता का सिर... हत्या के बाद रिश्तेदारों से कहा- किसी ने पापा को मार दिया... आरोपी गिरफ्तार... मामला जान रह जाएंगे दंग......
CG- रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात: बेटे ने की बीमार बाप की हत्या... टंगिया से कुचलता रहा पिता का सिर... हत्या के बाद रिश्तेदारों से कहा- किसी ने पापा को मार दिया... आरोपी गिरफ्तार... मामला जान रह जाएंगे दंग......

Chhattisgarh Murder News, Son Killed Father, Accused Arrested

 

Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बेटे ने आवेश में आकर बीमार पिता की हत्या कर दी। टंगिया से पिता का सिर कुचला। आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला थाना विधानसभा का है। मौत के बाद रिश्तेदारों से कहा की किसी ने पापा को मार दिया है। मृतक के पुत्र को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि उसके पिता की मानसिक स्थिति पिछले 4-5 वर्षों से ठीक नहीं थी। जिसके कारण रोज बहस की स्थिति बनती थी। दोनो के बीच बहस हुई जिससे आवेश में आकर पुत्र ने अपने पिता की टंगिया मारकर हत्या कर दी।

 

रिश्तेदार को आरोपी देवेन्द्र कुमार ने काल करके बताया कि उसके पापा अशोक कुमार वर्मा को कोई अज्ञात व्यक्ति मार दिया हैं। तब रिश्तेदार तत्काल उसके घर जाकर देखा तो अशोक कुमार वर्मा के चेहरे में काफी गंभीर चोट लगी थी। लहुलुहान था। अशोक कुमार वर्मा की सांसे चल रही थी। तब रिश्तेदार अस्पताल पहुचाने के लिए अपनी इको वेन में अपने चाचा ईष्वर वर्मा को बैठाकर लाया और अंदर जाकर देखे तो इसके चाचा अशोक वर्मा की मृत्यु हो गयी थी। 

 

इसके चाचा अषोक कुमार वर्मा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा घातक हथियार से सिर, चेहरे में गंभीर चोट पहुचाकर हत्या कर देने की रिपोर्ट पर देहाती नालसी क्रमांक 0/2022 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान मृतक के पुत्र देवेन्द्र वर्मा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि उसके पिता की मानसिक स्थिति पिछले 4-5 वर्षों से ठीक नहीं थी।

 

बताया कि जिसके कारण रोज बहस की स्थिति बनती थी। कल भी दोनो के बीच बहस हुई जिससे आवेश में आकर मृतक के पुत्र देवेंद्र ने अपने पिता अशोक की टंगिया मारकर हत्या कर दी। आरोपी से पूछताछ और विवेचना जारी है। नाम आरोपी- देवेंद्र वर्मा उम्र 21 वर्ष साकिन नरदहा थाना विधानसभा है।