CG- प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत... जंगल में ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की मिली लाश... एक ही फंदे पर लटके मिले दोनों... घर से दो दिन पहले निकले थे दोनों... इलाके में सनसनी.....
Chhattisgarh Lover couple commits suicide, painful end of love story, body of the boyfriend-girlfriend found Bilaspur News: प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर लिया. प्रेमी-प्रेमिका ने जंगल में एक ही फंदे पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों दो दिन पहले घर से निकले थे. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 17 साल की लड़की और युवक की लाश जंगल में पेड़ पर लटकती मिली है. रतनपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी के जंगल में शनिवार की सुबह लड़की और लड़के के शव को ग्रामीणों ने देखा.




Chhattisgarh Lover couple commits suicide, painful end of love story, body of the boyfriend-girlfriend found
Bilaspur News: प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर लिया. प्रेमी-प्रेमिका ने जंगल में एक ही फंदे पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दोनों दो दिन पहले घर से निकले थे. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 17 साल की लड़की और युवक की लाश जंगल में पेड़ पर लटकती मिली है. रतनपुर थाना क्षेत्र के पोड़ी के जंगल में शनिवार की सुबह लड़की और लड़के के शव को ग्रामीणों ने देखा.
ग्रामीणों ने लाश देख घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. युवक और लड़की दोनों एक-दूसरे को प्यार करते थे. उन्हें प्यार में कामयाबी नहीं मिली, तो जान दे दी. युवक मरवाही थाना क्षेत्र का था. उसकी पहचान बादम के रूप में हुई है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी मरवाही पुलिस के माध्यम से परिजनों को दे दी है. लड़की की भी पहचान हो गई है. वह पेंड्रा थाना क्षेत्र की रहने वाली है.
परिजनों ने शुक्रवार को लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लड़की 29 सितंबर की सुबह 11.30 बजे से गायब थी. पेंड्रा पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. लड़की गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे सिलाई सीखने जाने के लिए निकली थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. युवक भी गुरुवार से ही गायब था. शव के पास ही युवक की बाइक भी मिली है. रतनपुर पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा कार्यवाही करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की विवेचना कार्यवाही में जुट गई है.