Chhattisgarh Ips Transfer: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...डी एम अवस्थी को EOW की कमान…इन संभाग के IG भी बदले.…जानें किन्हें कहां मिली जिम्मेदारी.... देखें पूरी लिस्ट….
राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी... Chhattisgarh Ips Transfer: The state government has issued an order… Change the IG of this division including Raipur, Durg, Bilaspur.




Chhattisgarh Ips Transfer
नया भारत डेस्क : राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी...सबसे सीनियर आईपीएस डीएम अवस्थी को ईओडब्ल्यू एसीबी का डायरेक्टर बना दिया है, वहीं अजय यादव को इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही उन्हें रायपुर रेंज के अंतर्गत सिर्फ रायपुर जिले की जिम्मेदारी दी गई है। शेष जिले आईपीएस आरिफ शेख संभालेंगे।