छत्तीशगढ़ कांग्रेस सरकार की बजट जन हितेषी जन उपयोगी के साथ-साथ कर्मचारियों का बुढ़ापे का सहारा है-नितेश सिंह




मस्तूरी । विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत मस्तूरी के उपाध्यक्ष ठाकुर नितेश सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के चौथे बार बजट पेश करने पर अपना बयान देते हुए बताया कि। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बजट जन उपयोगी एवं जन हितैषी के साथ-साथ शासकीय कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है करके बताया। साथ ही जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने पंचायत विभाग के जनप्रतिनिधियों के मानदेय को बढ़ाने पर भी मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पंचायत स्तर के लोगों का मानदेय के साथ साथ गांव गरीबो के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को लाकर गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के नारा को सिर्फ नारा ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ को नया स्वरूप देने का बात कहा है। जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने अपने जनपद क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों की ओर से इस बजट का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया है।