CG- 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत: रफ्तार का कहर.... हाई स्पीड कार पेड़ से टकराई.... कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे.... तीन दोस्तों की मौत.... एक साथी अस्पताल में भर्ती.... कार के परखच्चे उड़े.... देखें हादसे की तस्वीरें.....

High speed car collides with tree three friends killed All three truck drivers a fellow hospitalized

CG- 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत: रफ्तार का कहर.... हाई स्पीड कार पेड़ से टकराई.... कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे.... तीन दोस्तों की मौत.... एक साथी अस्पताल में भर्ती.... कार के परखच्चे उड़े.... देखें हादसे की तस्वीरें.....

...

बलौदाबाजार। दर्दनाक सड़क हादसे (road accident) की खबर है। हाई स्पीड कार (high speed car) पेड़ से टकरा गई। बलौदाबाजार (Balodabazar) से छठी के कार्यक्रम में शामिल होकर तीन दोस्त रायपुर (Raipur) लौट रहे थे। सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत (death of 3 friends) हो गई। जबकि एक घायल है। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा पलारी थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसा तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने के चलते हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। अंदर फंसे युवकों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। 

फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रायपुर (Raipur) के हीरापुर निवासी सितेंद्र पाठक (42) पुत्र रामगोपाल पाठक, दोंदे खुर्द निवासी लालता प्रसाद द्विवेदी (45) पुत्र रामलोचन द्विवेदी व अशोक यादव (45) पुत्र डंडी राम यादव और खोरसी निवासी भोला गोस्वामी (19) चारों अपने दोस्त मनीष यदु के बच्चे की छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुसमी गए थे। वहां से रात करीब 11 बजे लौटने के दौरान संडी के पास ढाबे से पहले तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। 

इसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि मौके पर ही सितेंद्र पाठक, लालता प्रसाद द्विवेदी और अशोक यादव की मौत (death of 3 friends) हो चुकी थी। जबकि भोला गोस्वामी घायल था। पुलिस ने उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। मरने वाले तीनों युवक ही मनीष के दोस्त थे और छठी कार्यक्रम में जा रहे थे। वह पेट्रोल डलवाने के लिए खरतौरा के पास पंप पर रुके तो वहां कर्मचारी भोला गोस्वामी मिल गया। उससे पहले से जान-पहचान होने के कारण तीनों ने जिद कर उसे भी कार में बिठा लिया और अपने साथ ले गए। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक ट्रक ड्राइवर थे।