CG- क्राइम ब्रांच का गठन BIG ब्रेकिंग: CM भूपेश के निर्देश पर इन तीन जिलों में किया गया क्राइम ब्रांच का गठन.... और धारदार होगी पुलिसिंग.... गृह विभाग से आदेश जारी.... जानिए किन 3 जिलों में होगी स्थापना.... देखें आदेश.......
CG Police crime branch bhupesh baghel Crime branch was formed policing will be sharp




...
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार तीन ज़िलों (रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग) में क्राइम ब्रांच का गठन किया गया। पुलिसिंग और धारदार होगी। छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने एण्टी काईम एवं सायबर यूनिट (ACCU) की स्थापना बाबत् आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है की राज्य शासन एतद्वारा पुलिस मुख्यालय के प्रस्तावानुसार पुलिस महानिरीक्षक रेंज रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर रेंज मुख्यालय के जिलों कमशः रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर में अपराधों एवं सायबर काईम पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक के सीधे नियंत्रण एवं पुलिस महानिरीक्षक, रेंज के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में इन 03 जिलों में एण्टी काईम एवं सायबर यूनिट (ACCU) की गठन की सहमति इस शर्त पर प्रदान की जाती हैं कि इन जिलों में उपलब्ध बल में से ही यह कार्य कराया जाए।
देखें आदेश
