Petrol-Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम.... चुनाव बाद महंगा हुआ या सस्ता.... जानिए आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम.... देखें लिस्ट......
Petrol Diesel Prices Announced Today Know How Much you have to Pay for Fuel Prices on March 10 Petrol-Diesel Price Today




...
Petrol, diesel price today: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है। आज भी दाम स्थिर हैं। पिछले कई महीनों से देश कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं। देश में तेल के दाम अभी आम आदमी की जेब पर असर डाल रहे हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन पेट्रोल-डीजल के दाम जारी हो गए हैं। कच्चे तेल में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद आज भी पेट्रोल-डीजल के रेट्स में कोई इजाफा नहीं हुआ है। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई दिनों से घमासान युद्ध जारी है, जिसका असर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर भी पड़ा है।
भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 10 मार्च, 2022 को पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 109.98 रुपये व डीजल 94.14 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा, एक और महानगर कोलकाता में पेट्रोल की कीमतें 104.67 रुपये व डीजल की कीमतें 89.79 रुपये पर स्थिर हैं। चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर व डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।
दिल्ली से सटे नोएडा में भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले हैं। नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये, डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। लखनऊ की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.28 रुपये, डीजल 86.80 रुपये की दर से मिल रहा। इसके अलावा, बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 100.58 रुपये व डीजल 85.01 रुपये है।
SMS से ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का आज का रेट
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं।
इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।
इस सप्ताह बढ़ सकते है पेट्रोल-डीजल के दाम
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार चार महीने तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ठहराव बाद इस सप्ताह वाहन ईंधन की कीमतों में वृद्धि हो सकती है। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के 13 वर्ष के रिकॉर्ड स्तर 140 डॉलर प्रति पर पहुंचने के बावजूद ईंधन की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होने के बाद पेट्रोलियम कंपनियां अब अपने घाटे की भरपाई करने के लिए तैयार है। उद्योग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ईंधन खुदरा विक्रेताओं के घाटे को कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जरूरत है।