रिजल्ट LIVE: बीजेपी चार राज्यों में आगे.... रुझानों में भाजपा बहुमत के पार.... यूपी में बीजेपी 250 के पार.... उत्तराखंड-गोवा में भी बन रही सरकार.... पंजाब, गोवा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपनी-अपनी सीटों पर पीछे.... देखें- पल पल की अपडेट....

Election Results 2022 Live Updates BJP crosses halfway mark Uttar Pradesh Election Results

रिजल्ट LIVE: बीजेपी चार राज्यों में आगे.... रुझानों में भाजपा बहुमत के पार.... यूपी में बीजेपी 250 के पार.... उत्तराखंड-गोवा में भी बन रही सरकार.... पंजाब, गोवा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपनी-अपनी सीटों पर पीछे.... देखें- पल पल की अपडेट....

...

Election Results 2022 Live Updates: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में नई विधानसभा के गठन के लिए मतगणना जारी है. उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है, शुरुआत में बैलेट पेपर्स की गिनती हो रही है और फिर ईवीएम की गिनती होनी है. वोटों की गिनती को लेकर अलग-अलग जगह कड़ी सुरक्षा की गई है. यूपी और उत्तराखंड के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. गोवा के रुझानों में कांग्रेस और मणिपुर में बीजेपी के खाते में ज्यादा सीट दिख रही है. वहीं पांचों राज्यों के मुख्यमंत्री की बात करें तो पंजाब, गोवा, उत्तराखंड के सीएम अपनी-अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं. 


सीएम योगी को मिली बड़ी बढ़त


उत्तर प्रदेश की गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं. अभी तक बीजेपी से योगी आदित्यनाथ 16569 वोट, समाजवादी पार्टी से सुभावती शुक्ला 4290 वोट, कांग्रेस की चेतना पांडे 226 वोट, बीएसपी से ख्वाजा शमसुद्दीन 1042 वोट पर आगे हैं.


5 बार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पीछे

पंजाब  के पांच बार के मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता प्रकाश सिंह बादल अपने गढ़ लाम्बी विधानसभा सीट पर 1,416 मतों से पीछे चल रहे हैं. लाम्बी सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार गुरमीत सिंह खुडियां आगे चल रहे हैं. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है.

उत्तराखंड की लाल कुआं सीट से हरीश रावत आगे

मतगणना के शुरूआती रुझानों के अनुसार, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लाल कुआं निर्वाचन क्षेत्र में मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं. 70 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं. कांग्रेस को बहुमत मिलने पर रावत मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं.

उत्तरप्रदेश में बीजेपी-237, SP-90, BSP-4, कांग्रेस-6, अन्य-04,

पंजाब विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी सबसे आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी जहां अब तक 84 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, कांग्रेस 17, बीजेपी 4, अकाली-10, अन्य को 2,

मणिपुर में बीजेपी-28, कांग्रेस- 9, अन्य-23,

गोवा में बीजेपी-19, कांग्रेस 13, TMC-4, आप -1, अन्य-१

उतराखंड में बीजेपी-43, कांग्रेस-23, आप-00, अन्य 4,

यूपी की सबसे हॉट सीट कैराना पर सपा के नाहिद हसन 1951 वोट से आगे हैं. नाहिद ने जेल से ही चुनाव लड़ा. भाजपा की मांगृका सिंह को 3476 वोट मिले हैं.
अखिलेश यादव ने शेर ट्वीट किया- इम्तिहान बाकी है हौसलों का, वक्त आ गया है फैसलों का. उन्होंने लिखा कि लोकतंत्र के सिपाही जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें.
जसवंत नगर से शिवपाल यादव, गाजीपुर के जहूराबाद से ओम प्रकाश राजभर पीछे. फाजिल नगर से स्वामी प्रसाद मौर्य, नोएडा से राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, कुंडा से राजा भैया और रामपुर से आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आगे चल रहे हैं.
अयोध्या से भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश और मथुरा सीट से श्रीकांत शर्मा आगे चल रहे हैं.
लखनऊ के सरोजिनी नगर से भाजपा कैंडिडेट राजेश्वर सिंह ने बड़ी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनेगी और वो खुद एक लाख वोटों से जीतेंगे.