Bumper Discount On Liquor: 'पियक्कड़ों' के लिए खुशखबरी.... शराब पर बंपर छूट.... कम दाम में विभिन्न ब्रांड्स की मिल सकेगी शराब.... जानिए कितने प्रतिशत मिलेगा डिस्काउंट.
Discount Liquor bumper discount now you get percent discount




Discount On Liquor:
एक बार फिर रिटेल लिकर शॉप्स (Retail Liquor Shops) पर दुकानदार एमआरपी पर 25 प्रतिशत तक की छूट दे सकेंगे. एक बार फिर दिल्ली में आबकारी विभाग (Delhi Excise Department) की ओर से नया आदेश जारी करने की कवायद शुरू हो गई है. ऐसे में एक बार शराब के शौकीनों कम दाम में विभिन्न ब्रांड्स की शराब मिल सकेगी. आबकारी विभाग के अधिकारियों की दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2022-23 Delhi Excise Policy 2022-23 को लेकर बैठक हुई थी.एक बार फिर सरकार रिटेलर्स को कुछ पाबंधियों के साथ लिकर पर छूट देने की अनुमति दे सकती है. (Discount On Liquor,bumper discount)
एक बार फिर लिकर पर छूट मिलेगी लेकिन इस बार रूल्स एंड रेगुलेशन ज्यादा होंगे. इसके अलावा एक्साइज डिपार्टमेंट रेटोरेंट्स, बार और क्लब में लिकर के प्रोसेस को और सिम्पलीफाई करने का भी प्रयास कर रहा है. दिल्ली में शराब पर डिस्काउंट्स (Delhi Liquor Discount) और ऑफर दिए जाने के बाद भी इसकी बिक्री में तेजी नहीं आई है. शराब खरीदने वालों को एमआरपी पर बंपर छूट (Discount On Liquor) दिए जाने के बाद भी शराब के शौकीन ठेके तक उस तादाद में नहीं पहुंच पा रहे हैं, जितनी उम्मीद सरकार को थी या फिर फरवरी माह के दौरान देखी गई थी. (Discount On Liquor,bumper discount)
दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की ओर से लाइसेंसधारी निजी दुकान मालिकों को शराब की एमआरपी पर 25% तक की छूट देने की अनुमति दी गई है. इसके बाद शहर भर के स्टोरों ने ‘धमाका ऑफर’ जैसे टैगलाइन वाले बड़े बैनर और पोस्टर लगाए हैं. इतने ऑफर के बाद भी इस बार शराब की दुकानों पर भीड़ कम है. स्टोर मालिकों का मानना है कि नवरात्रि और रमजान की वजह से अभी शराब की बिक्री कम हो रही है. यही वजह है कि दिल्ली में शराब की बिक्री ने अभी गति नहीं पकड़ी है. (Discount On Liquor,bumper discount)