CG मासूम की मौत BIG NEWS: तीज पर मां के साथ मामा घर आया था मासूम.... खेलने के दौरान नाली में गिरने से 2 साल के बच्चे की मौत.... मां का रो-रो कर हुआ बुरा हाल......




बिलासपुर। बिलासपुर में तीज पर मां के साथ मामा घर आए 2 साल के बच्चे की मौत हो गई। खेलने के दौरान नाली में गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद से मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। बिलासपुर घर का पानी निकलने के लिए बनाई गई नाली में गिर कर डूबने से 2 साल के मासूम की मौत हो गई।
मासूम अपनी मां के साथ तीज पर्व पर मामा के घर आया हुआ था। बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बहेरमुड़ा निवासी द्रुपति नारायण(28)अपने दो साल के बेटे वीरेंद्र के साथ तीज त्यौहार मनाने मायके ग्राम पंचायत लखराम आई हुई थी। 4 बच्चों में वीरेंद्र सबसे छोटा बेटा था। वीरेंद्र खेलते खेलते घर के बाहर निस्तारी पानी निकालने के लिए बनाए गए नाली में गिर गया।
काफी देर बाद जब बच्चे के परिजनों का ध्यान बच्चे की तरफ गया। तब खोजबीन के बाद बच्चा नाली के अंदर मिला। आनन-फानन में परिजन उसे रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।