CG VIDEO ब्रेकिंग: सड़क हादसे में डिवाइडर से भिड़ी कार.... चलती कार में लगी भीषण आग.... फिर जो हुआ.... पूरी कार जलकर खाक.... देखें ‘द बर्निंग’ कार का VIDEO......

CG VIDEO ब्रेकिंग: सड़क हादसे में डिवाइडर से भिड़ी कार.... चलती कार में लगी भीषण आग.... फिर जो हुआ.... पूरी कार जलकर खाक.... देखें ‘द बर्निंग’ कार का VIDEO......

महासमुंद। सड़क हादसे में एक चलती कार में आग लग गई। गाय को बचाते हुए डिवाइडर से कार भिड़ गई। देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वहीं कार सवार ने किसी तरह कार को रोका और निकलकर जान बचाई। 

 

चलती कार में आग लगी देख सड़क पर आवाजाही कर रहे डर गए। बता दें तुमगांव थाना क्षेत्र के एनएच-53 में कोडार डिपो के पास रविवार को एक चलती कार में आग लग गई। हालांकि गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराने कारण कार में आग लगी। 

 

इस घटना के कारण सड़क पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी, लेकिन क्लीयर कर लिया गया। कार बलराम साहू के नाम से रजिस्टर्ड है, लेकिन पुलिस की टीम जब वहां पहुंची तो मौके पर न तो चालक मिला न ही कार मालिक। कार में कितने लोग थे और कहां के हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। 

 

तुमगांव थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार की शाम को रायपुर की ओर जा रही कार क्रमांक सीजी 10 एस 9264 में आग लग गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।

 

देखें वीडियो