Rechargeable Fan : अब बिना बिजली के घंटो तक चलायें ये फैन, देगी गजब की ठंडी, जाने कीमत...
Rechargeable Fan: Now run this fan for hours without electricity, it will give amazing coolness, know the price... Rechargeable Fan : अब बिना बिजली के घंटो तक चलायें ये फैन, देगी गजब की ठंडी, जाने कीमत...




Rechargeable Fan :
नया भारत डेस्क : गर्मी में जो एक बड़ी समस्या आती है, वह ये गर्मी में बिजली बहुत जाती है. ऐसे में कूलर, एसी तो क्या पंखा भी नहीं चलता है. लेकिन आज हम एक ऐसे फैन के बारे में बता रहे जो बिना लाइट के भी चल जाएगा. दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं रिचार्जेबल फैन की. ऑनलाइन इसे काफी कम कीमत में घर लाया जा सकता है. (Rechargeable Fan)
Velomax Clip on Fan:
इसकी सबसे खास बात इसकी मिस्ट है. इस फैन से पानी की फुवारें निकलती हैं. इसके लिए फैन के साथ 20ml का वॉटर टैंक मिलता है. ये 5 स्पीड सेटिंग्स के साथ आता है. पावक के लिए इसमें 4000mAh की बैटरा दी गई है, और एक बार चार्ज होकर ये आराम से 16 घंटे तक काम कर सकता है, और ये एक बार में 15 मिनट तक स्प्रे कर सकता है. इसकी कीमत 999 रुपये है. (Rechargeable Fan)
Sinoway Portable Foldable Air Fan:
इसे USB के ज़रिए चार्ज किया जा सकता है. ये भी टेबल फैन हैं, और अच्छी बात ये है कि इसमें भी LED लाइट लगी है, अमेज़न पर इसकी कीमत 539 रुपये है. (Rechargeable Fan)
Rylan Desk Fan Table Fan :
इस फैन की सबसे खास बात ये है कि ये एक नाइट लाइट के साथ आता है. इसे ऑन करने के लिए इसमें ऑन बटन को लॉन्ग प्रेस करना होगा. पावर के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी जाती है. एक बार चार्ज करके 10 घंटे तक इसे आराम से चलाया जा सकता है. हालांकि इसका इस्तेमाल चार्जिंग पर लगे हुए भी किया जा सकता है. इसमें 3 स्पीड सेटिंग दी गई हैं, और ये 120 डिग्री तक घूम सकता है. इसकी कीमत 899 रुपये है. (Rechargeable Fan)