Lenovo Tab P11 5G: आ गया 5G सपोर्ट वाला पहला Tablet! इसमें है 7,700mAh की बड़ी बैटरी, कीमत एक फोन के बराबर रेज में, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स....
Lenovo Tab P11 5G: The first tablet with 5G support has arrived! It has a large 7,700mAh battery, the price is in the same range as a phone, know the features and specifications.... Lenovo Tab P11 5G: आ गया 5G सपोर्ट वाला पहला Tablet! इसमें है 7,700mAh की बड़ी बैटरी, कीमत एक फोन के बराबर रेज में, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स....




Lenovo Tab P11 5G :
नया भारत डेस्क : Lenovo ने भारत में अपने मिड-रेंज टैबलेट Tab P11 को लॉन्च कर दिया है। लेनोवो ने शुक्रवार 13 जनवरी को अपना पहला प्रीमियम टैबलेट Tab P11 5G लॉन्च कर दिया है. टैब में 256GB तक की स्टोरेज और 8GB रैम का सपोर्ट दिया गया है. फोन में 2K आईपीएस टचस्क्रीन और Dolby विजन सपोर्ट मिलता है. (Lenovo Tab P11 5G)
इस टैबलेट को भारत में 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है. इसके साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G 5G प्रोसेसर मिलता है. इसका डिस्प्ले 11.00 इंच 2K रिजॉल्यूशन है. इसमें 7700mAh की दमदार बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि टैब को 100 फीसदी चार्जिंग में 12 घंटे तक चलाया जा सकता है. लेनोवो टैबलेट पर एक साल की कैरी-इन वारंटी दे रही है. (Lenovo Tab P11 5G)
Lenovo Tab P11 5G की क्या है कीमत
टैब पी11 को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. टैबलेट के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिंयट की कीमत 34,999 रुपये रखी गई है. टैबलेट लेनोवो ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया पर स्टॉर्म ग्रे, मून व्हाइट और मॉडर्निस्ट टेल कलर में उपलब्ध है. (Lenovo Tab P11 5G)
इस दमदार टैबलेट में क्या हैं फीचर्स
इसमें JBL के चार-स्पीकर हैं, जो डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन सपोर्ट करते हैं. डिस्प्ले के साथ लो-ब्लू-लाइट एमिशन के लिए टीयूवी रीनलैंड सर्टिफाइड है. यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G 5G मोबाइल प्रोसेसर और इंटीग्रेटेड Adreno 619 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. कैमरे के साथ 2x जूम का सपोर्ट है. (Lenovo Tab P11 5G)