Amitabh Bachchan ने लिया ₹2800 करोड़ की संपत्ति को लेकर बड़ा फैसला! श्वेता और ऐश्वर्या राय के बीच है अनबन, बिग बी ने बांटी इतने हिस्सों में अपनी पूरी जायदाद....
Amitabh Bachchan took a big decision regarding property worth ₹2800 crores! There is a rift between Shweta and Aishwarya Rai, Big B divided his entire property in so many parts.... Amitabh Bachchan ने लिया ₹2800 करोड़ की संपत्ति को लेकर बड़ा फैसला! श्वेता और ऐश्वर्या राय के बीच है अनबन, बिग बी ने बांटी इतने हिस्सों में अपनी पूरी जायदाद....




Amitabh Bachchan :
नया भारत डेस्क : फिल्म इंडस्ट्री का बच्चन परिवार अपनी वैल्यूज के लिए पहचाना जाता है. श्वेता नंदा की दिल्ली में बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी हुई है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर है. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मो में काम किया है. 80 साल की उम्र भी एक्टर अभी भी फिल्मो में काम कर रहे है. अभी हाल ही में बच्चन परिवार को फेस्टिवल से लेकर गेट-टू-गेदर में साथ देखा गया है. बच्चन परिवार को मर्यादाओ के लिए जाना जाता है. अमिताभ बच्चन का बनाया हुआ नियम पूरा परिवार फॉलो करता है. भले ही ये फैमिली देखने में खुश नजर आ रही है लेकिन वजह तो कुछ और ही है. इन दिनों तेजी से ये खबर आ रही है की अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Daughter) की बेटी श्वेता बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ये सब प्रापर्टी को लेकर चल रहा है. (Amitabh Bachchan)
बताया जाता है की भले ही ऐश्वर्या और श्वेता एक-दूसरे पब्लिकली कुछ नहीं कहती हैं, लेकिन दोनों के बीच काफी दूरियां हैं, इसी के चलते बिग बी ने अपनी जायदाद का कई हिस्सों में बंटवारा भी कर दिया है. (Amitabh Bachchan)
जायदाद के किए हिस्से
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Net Worth) बॉलीवुड के बड़े सितारे है. लेकिन प्रापर्टी को लेकर उन्होंने बड़ा ऐलान कुछ महीने पहले किया था. एक्टर ने साफ तौर पर कहा था कि उनकी जायदाद का हकदार केवल बेटा अभिषेक नहीं होगा. उनकी प्रॉपर्टी के दो हिस्से होंगे जो एकदम बराबर होंगे. जिसमें से एक अभिषेक बच्चन का तो दूसरा श्वेता बच्चन का होगा. (Amitabh Bachchan)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Total Property) की कुल संपत्ति 2800 करोड़ रुपए की है. ऐसे में जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan mo अपनी प्रॉपर्टी के हिस्से करेंगे तो श्वेता और अभिषेक के हिस्से 1400-1400 करोड़ रुपए आएंगे. (Amitabh Bachchan)