Upcoming Movies In April 2023: अप्रैल का महीना लेकर आ रहा है मौज ही मौज, 1 या 2 नहीं बल्कि पुरे 10 धमाकेदार मूवीज होंगी रिलीज, यहाँ देखें लिस्ट...
Upcoming Movies In April 2023: The month of April is bringing fun, not 1 or 2 but all 10 blockbuster movies will be released, see the list here... Upcoming Movies In April 2023: अप्रैल का महीना लेकर आ रहा है मौज ही मौज, 1 या 2 नहीं बल्कि पुरे 10 धमाकेदार मूवीज होंगी रिलीज, यहाँ देखें लिस्ट...




Movies In April 2023 :
नया भारत डेस्क : अगर आप भी मूवी देखने के शौक़ीन है तो आने वाला महिना आपके लिए होगा मजेदार, अप्रैल में रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट आ गई है. जो शायद इस गर्मी में आपका चिलआउट कर सकती हैं. तो बिना देर किए सीधा पॉइंट में आते हैं और जानते हैं Upcoming Movies In April 2023.... (Movies In April 2023)
1. गुमराह
आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर स्टारर और वर्धन केतकर के निर्देशन में बनी गुमराह 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
2. जुबली
अपारशक्ति खुराना, अदिति राव हैदरी, प्रोसेनजित चैटर्जी स्टारर और विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित फिल्म जुबली 7 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो में रिलीज होगी. (Movies In April 2023)
3. अगस्त 16 1947
गौतम कार्तिक, रेवती शर्मा जैसे कलाकार और एनएस पोनकुमार के निर्देशन में बनी अगस्त 16 1947 फिल्म भी 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
4. रावणासुर
रवि तेजा, मेघा आकाश स्टारर और सुधीर वर्मा द्वारा निर्देशित रावणासुर भी 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (Movies In April 2023)
5. शाकुंतलम
समांथा प्रभु, देव मोहन स्टारर और गुणशेखर द्वारा निर्देशित शाकुंतलम 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
6. किसी का भाई किसी की जान
सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर और फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल के दिन रिलीज होगी. (Movies In April 2023)
7. पोन्नियिन सेल्वन 2
चियाँ विक्रम, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या राय स्टारर और मणि रत्नम द्वारा निर्देशित फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 28 अप्रैल को रिलीज होगी.
8. सिटाडेल
प्रियंका चोपड़ा जोनस, रिचर्ड मैडन स्टारर और जोश एप्पलबॉम, ब्रायन ओ द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म सिटाडेल 28 अप्रैल को रिलीज होगी. (Movies In April 2023)
9. घोस्टेड
क्रिस एवान्स, एना डे आरमस स्टारर और डेक्स्टर फ्लेचर द्वारा निर्देशित हॉलीवुड फिल्म घोस्टेड 21 अप्रैल को रिलीज होगी.
10. ईविल डेड राइज
एलीसा सदरलैंड, लिली सुलीवन स्टारर और ली क्रोनिन द्वारा निर्देशित हॉरर फिल्म ईविल डेड राइज 21 अप्रैल को रिलीज होगी. (Movies In April 2023)