Urfi Javed New Look : उर्फी का नया अतरंगी लुक वायरल, पहना सीप से बना ड्रेस, लोगों ने लगा दी क्लास...
Urfi Javed New Look: Urfi's new strange look went viral, wore a dress made of seashell, people gave a class... Urfi Javed New Look : उर्फी का नया अतरंगी लुक वायरल, पहना सीप से बना ड्रेस, लोगों ने लगा दी क्लास...




Urfi Javed New Look :
नया भारत डेस्क : Urfi Javed जो न करे थोड़ा है. वह हमेशा ऐसी चीज करती हैं जिसके बाद वह सुर्खियों में आ जाती हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है. ऊर्फी जावेद ने इस बार ऐसी ड्रेस पहनी है जिसके बाद फिर से एक बार ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. उन्होंने सिर्फ दो सीप से अपने लिए एक ब्रॉलेट बनाई है जो उन्हें सेक्सी लुक दे रही है. (Urfi Javed New Look)
Urfi Javed ने बेहद बोल्ड ड्रेस पहनकर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दो बड़ी सीप से खुद के लिए ब्रॉलेट तैयार करवाई है. यह सीप गुलाबी रंग की है जिसे पहन के बाद वह इठलाते हुए नजर आए हैं. वैसे तो उर्फी हमेशा ही बेहद बोल्ड लुक में नजर आती हैं, लेकिन इस बार तो उन्होंने फिर से हद पार कर दी है वह हर दिन अपने नए फैशन से लोगों को शॉक्ड कर देती हैं. (Urfi Javed New Look)
लोगों को देती है मुंह तोड़ जवाब
Urfi बेहद कम समय में अपने फैशन सेंस के कारण सुर्खियों पर आ गई लेकिन कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. उनके हॉट ड्रेस के कारण लोगों ने तरह-तरह की कमेंट करते हैं लेकिन Urfi Javed पर इन सभी बातों का कोई भी असर नहीं होता. वह अपनी फैशन सेंस को और भी बोल्डनेस के साथ अगले दिन प्रेजेंट कर देती है. इस वीडियो पर भी उर्फी के तरह-तरह की कॉमेंट्स आए हैं और लोगों ने यह हिदायत दे रहे हैं कि अब तो वह सुधर जाए. वहीं कुछ ने उन्हें ताना मारा है कीउन्होंने इतने भी कपड़े क्यों पहने हैं. (Urfi Javed New Look)