Khushali Kumar Viral News : कभी कोई हिट मूवी नहीं, लेकिन फिर भी अमीर एक्ट्रेस में शुमार है ये हीरोइन, जाने कौन है ये...
Khushali Kumar Viral News: Never a hit movie, but still the heroine is counted among the rich actresses, know who she is... Khushali Kumar Viral News : कभी कोई हिट मूवी नहीं, लेकिन फिर भी अमीर एक्ट्रेस में शुमार है ये हीरोइन, जाने कौन है ये...




Khushali Kumar Viral News:
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड में एक ऐसी अभिनेत्री है, जिन्हें कभी बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली, लेकिन फिर भी उनकी गिनती फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अमीर लोगों में होती है। आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन-सी हसीना है, जिन्होंने कभी कोई हिट फिल्म नहीं दी, लेकिन फिर भी इंडस्ट्री के अमीरों में शामिल है। (Khushali Kumar Viral News)
इस एक्ट्रेस ने कभी नहीं दी कोई हिट फिल्म
दरअसल, हम बात कर रहे हैं मॉडल से अभिनेत्री बनी खुशाली कुमार की, जो आज बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक हैं। कई सूत्रों के अनुसार अभिनेत्री की कुल संपत्ति 50-85 करोड़ रुपये ($ 6-10 मिलियन) के बीच है। हालांकि यह उन्हें ए-ग्रेड अभिनेत्रियों की सूची में नहीं रखता (जिनमें से अधिकांश की कुल संपत्ति 200 करोड़ रुपये से अधिक है), फिर भी वह नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों में सबसे अमीर हैं। (Khushali Kumar Viral News)
खुशाली कुमार का अब तक का करियर
खुशाली कुमार ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में कुछ संगीत वीडियो में अभिनय के साथ की थी। साल 2019 में वह अपनी पहली फिल्म- जीना मुश्किल है यार नाम की फिल्म में नजर आई थी। अभिनेत्री के बॉलीवुड डेब्यू की घोषणा उसी साल की गई थी, लेकिन बाद में कोविड-19 महामारी के कारण इसमें देरी हुई। खुशाली ने साल 2022 में थ्रिलर ‘धोखा’ के साथ शुरुआत की। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 3 करोड़ रुपये कमाए। (Khushali Kumar Viral News)
खुशाली कुमार इतनी अमीर कैसे हैं?
खुशाली सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में है, ये जानकर कोई भी हैरान हो सकता है। तो बता दें कि खुशाली दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी हैं, जिन्होंने बेहद सफल टी-सीरीज की स्थापना की थी, जबकि उनके भाई भूषण कुमार सक्रिय रूप से कंपनी चलाते हैं। खुशाली को भी इसका एक अच्छा हिस्सा विरासत में मिला है, जो उनकी संपत्ति में योगदान देता है। (Khushali Kumar Viral News)