Shalin Bhanot-Tina Dutta : शालीन भनोट ने बिगबॉस के घर से निकालने बाद निकाली टीना दत्ता पर भड़ास! कही ऐसी बातें...सुन बुरी तरह भड़क पड़ीं एक्ट्रेस...

Shalin Bhanot-Tina Dutta: Shalin Bhanot lashed out at Tina Dutta after being evicted from Bigg Boss house! Said such things...the actress got very angry after hearing... Shalin Bhanot-Tina Dutta : शालीन भनोट ने बिगबॉस के घर से निकालने बाद निकाली टीना दत्ता पर भड़ास! कही ऐसी बातें...सुन बुरी तरह भड़क पड़ीं एक्ट्रेस...

Shalin Bhanot-Tina Dutta : शालीन भनोट ने बिगबॉस के घर से निकालने बाद निकाली टीना दत्ता पर भड़ास! कही ऐसी बातें...सुन बुरी तरह भड़क पड़ीं एक्ट्रेस...
Shalin Bhanot-Tina Dutta : शालीन भनोट ने बिगबॉस के घर से निकालने बाद निकाली टीना दत्ता पर भड़ास! कही ऐसी बातें...सुन बुरी तरह भड़क पड़ीं एक्ट्रेस...

Shalin Bhanot-Tina Dutta :

 

नया भारत डेस्क : बिग बॉस 16 शो में सभी कंटेस्टेंट अपने बयानों और लड़ाई झगड़ों के कारण विवादों में रहे। शो खत्म होने के बाद किसी को फिल्म मिली तो किसी को सीरियल तो किसी को रियलिटी शो। इस क्रम में आजकल शालीन भनोट फैंस के बीच अपने सीलियल बेकाबू से छाए हुए हैं। शो पहले ही ऑन एयर हो चुका है और उसे दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं। दूसरी तरफ टीना दत्ता भी अपने नए सीरियल के साथ टीवी पर एक नई शुरुआत करने वाली हैं। हाल ही में, शालीन भनोट से टीना दत्ता के शो के बारे में पूछा गया और यहां उन्होंने ये कहा। (Shalin Bhanot-Tina Dutta)

टीना दत्ता पर शालीन भनोट का रिएक्शन

शालीन भनोट ने बेकाबू के सेट पर एनजीओ के बच्चों को होस्ट किया और पैप्स से बात करते हुए टीना दत्ता के शो पर रिएक्शन दिया। शालीन से जब पूछा गया कि क्या वो हम देखने वाले हैं। इस पर ई-टाइम्स से शालीन ने कहा वह केवल अपने शो बेकाबू को लेकर एक्साइटेड हैं और बच्चों के साथ समय बिताना चाहते हैं। बेकाबू सेट से जो वीडियो इंटरनेट पर आए हैं, उनमें शालीन भनोट को एनजीओ के बच्चों के साथ नाचते और आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। उनके इस जेस्चर के लिए लोगों ने शालीन की काफी तारीफ भी की। (Shalin Bhanot-Tina Dutta)

बिग बॉस 16 में थे अफेयर के चर्चे

आपको बता दें कि बिग बॉस के 16 दिनों के दौरान शालीन भनोट और टीना दत्ता की केमिस्ट्री काफी सुर्खियों में रही थी। उन्होंने दोस्तों के रूप में शुरुआत की और दोनों के अफेयर के चर्चे हो गए। बाद में फैंस को लगा कि दोनों के बीच प्यार है लेकिन फिर ये दुश्मनी में बदल गए। बिग बॉस 16 के घर में शालीन भनोट और टीना दत्ता की बॉन्डिंग किसी रोलरकोस्टर की सवारी से कम नहीं थी। (Shalin Bhanot-Tina Dutta)