Dabangg 4 Release Date: कब रिलीज होगी सलमान खान की 'Dabangg 4'? अरबाज खान ने खोला 'दबंग 4' को लेकर बड़ा राज, फिल्म में होंगे बड़े बदलाव....
Dabangg 4 Release Date: When will Salman Khan's 'Dabangg 4' release? Arbaaz Khan opens big secret about 'Dabangg 4', there will be big changes in the film.... Dabangg 4 Release Date: कब रिलीज होगी सलमान खान की 'Dabangg 4'? अरबाज खान ने खोला 'दबंग 4' को लेकर बड़ा राज, फिल्म में होंगे बड़े बदलाव....
Dabangg 4 Update :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड की कई फिल्में इन दिनों लाइन से लगी हुई है। हाल ही में चार बड़ी फिल्में रिलीज हुई है। वहीं फैन्स को अब फिर सलमान (Salman Khan) की फिल्म का इंतजार है। सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ फ्रेंचाइची की चौथी किस्त ‘दबंग 4’ को लेकर अरबाज खान खान ने बड़ा अपडेट दिया है। गौरतलब है कि अरबाज खान ने ‘दबंग 2’ का डायरेक्शन किया था। (Dabangg 4 Update)
Dabangg 4: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और निर्देशक अरबाज खान इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज तनाव को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस वेब शो में कश्मीर की बेहद जटिल परिस्थितियों के साथ-साथ राजनीति को बखूबी रूप से दिखाया जाएगा। अब उन्होंने अपने वेब शो की रिलीज से पहले अपने दबंग फ्रेंचाइजी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर बात की है, जिसमें उनके भाई सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। (Dabangg 4 Update)
फ्री होने को बाद प्रोजेक्ट पर करेंगे बात
अंग्रेजी समाचार पिंकविला को दिए इंटरव्यू के अनुसार अरबाज खान ने कहा, ये प्रोजेक्ट हम लोगों की लाइन में है, लेकिन सलमान और मुझे अपनी पुरानी कमिट्मेंट्स से फ्री होने की जरूरत है। हमको जरूर बनाएंगे। दबंग 3 और दबंग 4 के बीच उतना वक्त नहीं लगेगा जितना दबंग 2 और 3 के बीच लगा था।अभिनेता ने आगे कहा, हम दोनों अपने अन्य प्रोजेक्टों से फ्री होने के बाद बात करेंगे और फिर बैठकर बात करेंगे, सोचेंगे क्योंकि ये एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो हम दोनों के बेहद करीब है। इसी वजह से हमसे कोई भी व्यक्तिगत रूप से इसका निर्णय नहीं ले सकता। (Dabangg 4 Update)
उन्होंने आगे कहा, दबंग 4 एक ऐसा प्रोजेक्ट होगा, जिसको हम प्यार, दिल और मेहनत के साथ बनाना चाहते हैं। क्योंकि ये सिर्फ के नंबर नहीं जो चाहा और बना दिया। ये सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइजी की फिल्म है। जिससे लोगों के सामने काफी सचेत अंदाज में पेश किया जाएगा। (Dabangg 4 Update)
बता दें कि अरबाज खान की अपकमिंग वेब सीरीज 11 नवंबर को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा। जिसकी कहानी कश्मीर की पृष्ठभूमि पर सेट तनाव की कहानी कश्मीर में होने वाली आतंकी घटनाओं और आतंकी गतिविधि पर आधारित है, जिसमें सोशल पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा भी नजर आएंगा। सुधीर मिश्रा के निर्देशन में बने इस वेब शो का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट कर रहा है। (Dabangg 4 Update)
लंबे वक्त बाद करेंगे वापसी
आपको बता दें कि अरबाज खान इस वेब शो से लंबे वक्त बाद वापसी कर रही हैं। उन्होंने इससे पहले बतौर निर्माता अरबाज खान ने अपने करियर की बात करें तो अरबाज ने 2010 में आयी सलमान खान की बेहद सफल फिल्म दबंग से निर्माता के तौर पर पारी शुरू की थी। (Dabangg 4 Update)
Sandeep Kumar
