Monalisa–Pawan Singh Romance Video : Pawan Singh ने Monalisa संग मनाई सुहागरात, सीन देख मचल उठेगा मन- देखें वीडियो...
Monalisa-Pawan Singh Romance Video: Pawan Singh celebrated honeymoon with Monalisa, watching the scene will stir your mind- watch video... Monalisa–Pawan Singh Romance Video : Pawan Singh ने Monalisa संग मनाई सुहागरात, सीन देख मचल उठेगा मन- देखें वीडियो...




Monalisa–Pawan Singh Romance Video:
नया भारत डेस्क : मोनालिसा ने टीवी सीरियल शो ‘नजर’ से लोगों के दिलों पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। भोजपुरी (Bhojpuri Actress) फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा (Monalisa) बोल्डनेस और हॉटनेस के लिए जानी जाती हैं। (Monalisa–Pawan Singh Romance Video)
मोनालिसा का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार होता है। मोनालिसा भोजपुरी के साथ – साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काफी ज्यादा मशहूर हैं। मोनालिसा अपनी हॉट और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर हमेशा सोशल मीडिया का तापमान बढाती रहती हैं। (Monalisa–Pawan Singh Romance Video)
इसी बीच मोनालिसा और भोजपुरी इंडस्टी के दबंग स्टार कहलाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) का एक बेहद ही रोमांटिक गाना यूट्यूब पर लोगों द्वारा खूब देखा जा रहा है। पवन सिंह और मोनालिसा की जोड़ी ने भोजपुरी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। (Monalisa–Pawan Singh Romance Video)
इनकी जोड़ी सुपरहिट मानी जाती है। पवन सिंह और मोनालिसा पर फिल्माया गया गाना ‘दीया गुल करा’ (Diya Gul Kara) एक बार फिर से इंटरनेट पर बवाल मचाये हुए है। इस गाने में पवन सिंह और मोनालिसा के बीच सुहागरात वाला सीन देखने को मिल रहा है। दोनों की स्टार गाने में पलंगतोड़ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इनके रोमांस को देख भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह को बहुत ही ज्यादा गुस्सा आ जाता है। (Monalisa–Pawan Singh Romance Video)
यह गाना फिल्म ‘पवन राजा’ का है, जिसमें मोनालिसा एक्टर पवन सिंह की पत्नी की भूमिका निभाती हुईं नजर आ रही हैं। इस गाने को Pawan singh और Indu Sonali ने एक साथ मिलकर गाया है, जबकि गाने के बोल Manoj Matlabi ने लिखें हैं और म्यूजिक से सजाया है Avinash Jha”Ghunghroo” ने। (Monalisa–Pawan Singh Romance Video)