Sai Pallavi : शादी के बंधन में बंध गई हैं एक्ट्रेस Sai Pallavi? जाने क्या है पूरी सच्चाई...

Sai Pallavi: Is actress Sai Pallavi tied in marriage? Know what is the whole truth... Sai Pallavi : शादी के बंधन में बंध गई हैं एक्ट्रेस Sai Pallavi? जाने क्या है पूरी सच्चाई...

Sai Pallavi : शादी के बंधन में बंध गई हैं एक्ट्रेस Sai Pallavi? जाने क्या है पूरी सच्चाई...
Sai Pallavi : शादी के बंधन में बंध गई हैं एक्ट्रेस Sai Pallavi? जाने क्या है पूरी सच्चाई...

Sai Pallavi: 

 

नया भारत डेस्क : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में पल्लवी एक शख्स के साथ दिखाई दे रही हैं और दोनों के गले में माला है। दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री शादी के बंधन में बंध गई हैं। (Sai Pallavi)

क्या साई पल्लवी ने रचा ली है शादी?

दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल हो रहे फोटो को पोस्ट करते हुए दावा किया जा रहा है कि साउथ एक्ट्रेस ने शादी कर ली है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के साथ एक व्यक्ति भी है। अब, इस फोटो के सामने आने के बाद फैन्स एक्ट्रेस को शादी की बधाईयां दे रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि साई पल्लवी ने सूरत नहीं देखा ब्लिक अपने प्यार को चूना है। (Sai Pallavi)

क्या है फोटो की सच्चाई?

साई पल्लवी की शादी को लेकर सच्चाई तब सामने आई जब Christopher Kanagaraj ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस फोटो को पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि साई पल्लवी यह तस्वीर फिल्म SK21 के लॉन्च इवेंट के दौरान की है। फोटो में फिल्म डायरेक्टर राजकुमार के साथ साई पल्लवी हैं, जिनके गले में माला है, जो पूजा के दौरान उन्हें पहनाई गई थी। (Sai Pallavi)

SK21 का स्टारकास्ट

साई पल्लवी (Sai Pallavi) के अलावा फिल्म SK21 में एक्टर सिवकार्थिकेयन (Sivakarthikeyan), भुवन अरोड़ा (Bhuvan Arora), मीर सलमान (Mir Salman) जैसे अन्य कलाकार भी हैं। (Sai Pallavi)