Investment Tips : 30 साल की उम्र में करोड़पति बना देगा ये फॉर्मूला.... जल्दी से कर लें कॉपी, देखते ही देखते बन जाएंगे करोड़पति....
Investment Tips: This formula will make you a millionaire at the age of 30.... Copy it quickly, you will become a millionaire in no time.... Investment Tips : 30 साल की उम्र में करोड़पति बना देगा ये फॉर्मूला.... जल्दी से कर लें कॉपी, देखते ही देखते बन जाएंगे करोड़पति....




How to become a millionaire :
नया भारत डेस्क : हम सभी जानते हैं कि पहाड़ एक दिन में नहीं बनता, इसे बनने में सालों लग जाते हैं। ऐसे ही कोई एक दिन में करोड़पति यूंही नहीं बन जाता। कुछ भी बनने में समय, मेहनत और समझदारी लगती है। ज्यादातर नौकरीपेशा लोग अपनी रिटायरमेंट की उम्र 60 साल ही रखने हैं. वैसे तो मान्यता भी यही है कि 60 साल की उम्र तक काम किया जाए और फिर रिटायर होकर आराम से जिंदगी बिताई जाए. हालांकि, रिटायरमेंट का यह फॉर्मूला पूरी तरह पैसों और रिटायरमेंट फंड पर निर्भर करता है. यानी अगर कोई आदमी 30 साल की उम्र में ही आराम से जिंदगी बिताने भर का पैसा जुटा ले तो वह रिटायरमेंट के लिए 60 साल का इंतजार क्यों करेगा. (Investment Tips)
हम आपको ऐसी ही एक युवा लड़की की कहानी बता रहे हैं, जो निवेश और बचत के कुछ कमाल के टिप्स अपनाकर महज 29 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गई और अब आराम से जिंदगी बिताने के लिए रिटायरमेंट की प्लानिंग में जुट गई है. अमेरिका के लॉस एंजेलिस की रहने वाली केटी टी ने सिर्फ बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग और निवेश के जरिये ही अपना बैंक बैलेंस बढ़ाया और करोड़ों का फंड जुटा लिया. (Investment Tips)
केटी टी ने सेविंग और निवेश के टिप्स अपनाकर 29 साल की उम्र में करीब 7 करोड़ रुपये का फंड जुटा लिया है. केटी का कहना है कि फंड बढ़ाने का पहला टिप्स है अपने खर्चों पर लगाम कसना. मैंने जबसे बचत के बारे में सोचना शुरू किया, सभी तरह के गैर-जरूरी खर्चे बंद कर दिए. उन्होंने कहा कि पहले जिम, सैलून और आईलैशेज पर 50 हजार रुपये तक खर्च कर देती थी, लेकिन अब इन खर्चों को बंद कर दिया और इन पैसों को निवेश करने लगी (Investment Tips)
केटी ने कहा कि आपको हमेशा ज्यादा पैसे कमाने के बारे में सोचना चाहिए. पहले मैं ग्राफिक्स डिजाइन वाली कंपनी में काम करती थी, जहां पैसे काफी कम थे. मैं वहां से निकलकर आईटी कंपनी में आ गई तो पैसे भी ज्यादा मिलने लगे. आपको भी हमेशा वहीं नौकरी करने के बारे में सोचना चाहिए जहां आपको पैसे ज्यादा मिलें. (Investment Tips)
केटी ने कहा कि आपको हमेशा ज्यादा पैसे कमाने के बारे में सोचना चाहिए. पहले मैं ग्राफिक्स डिजाइन वाली कंपनी में काम करती थी, जहां पैसे काफी कम थे. मैं वहां से निकलकर आईटी कंपनी में आ गई तो पैसे भी ज्यादा मिलने लगे. आपको भी हमेशा वहीं नौकरी करने के बारे में सोचना चाहिए जहां आपको पैसे ज्यादा मिलें.
पैसे कमाने से नहीं बचाने से बचते हैं. केटी ने इस फॉर्मूले को अपनाया और पैसे बचाने के लिए अपने माता-पिता के साथ रहने लगीं. केटी का कहना है कि इससे मेरे किराये के पैसे बचे और उसे निवेश कर दिया. (Investment Tips)