Hyundai Creta Sales: इस SUV ने मार्केट में बनाया अपना दबदबा, हर 5 मिनट में 1 यूनिट की बिक्री, 10 लाख यूनिट्स का छुआ आंकड़ा, जाने इसके फीचर और कीमत...
Hyundai Creta Sales: This SUV dominated the market, sold 1 unit every 5 minutes, touched the figure of 10 lakh units, know its features and price... Hyundai Creta Sales: इस SUV ने मार्केट में बनाया अपना दबदबा, हर 5 मिनट में 1 यूनिट की बिक्री, 10 लाख यूनिट्स का छुआ आंकड़ा, जाने इसके फीचर और कीमत...




Best Selling SUV India 2024:
नया भारत डेस्क : हुंडई ने हाल ही में क्रेटा एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. डिजाइन, स्टाइल से लेकर फीचर्स तक पर लोगों का दिल फिदा है. यह बात क्रेटा की बिक्री के आंकड़ों में भी नजर आती है. हुंडई की इस एसयूवी ने 10 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा छू लिया है. इस कार को पहली बार भारत में 2015 में पेश किया गया था. तब से इस एसयूवी ने देश के एसयूवी बाजार में अपना दबदबा बनाए रखा है. (Best Selling SUV India 2024)
भारत में क्रेटा ने अपना सफर 2015 में शुरू किया था. अपने स्टाइलिश लुक, ड्राइविंग एक्सपीरियंस और अप-टू-डेट टेक्नोलॉजी के दम पर ये कार तेजी से देश की लोगों की पसंद बन गई. इस बात का सबूत इसकी बिक्री में दिखता है. नौ सालों के सफर में इसने 10 लाख घरों तक अपनी पहुंच बनाई है, जो किसी भी कार के लिए बड़ा अचीवमेंट है. (Best Selling SUV India 2024)
हर 5 मिनट में 1 क्रेटा की बिक्री
हुंडई क्रेटा एसयूवी सेगमेंट में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है. इसके फेसलिफ्ट वर्जन को भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. एक महीने के अंदर क्रेटा फेसलिफ्ट की 60 हजार से भी ज्यादा बुकिंग आ गईं. औसतन हर पांच मिनट में एक क्रेटा की बिक्री हो रही है. इसका जलवा ना केवल भारतीय मार्केट में दिख रहा है, बल्कि ये कार ‘मेक इन इंडिया’ के तले विदेशों में भी एक्सपोर्ट हो रही है. (Best Selling SUV India 2024)
नई टेक्नोलॉजी पर हुंडई का जोर
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग ने इंडियन कस्टमर्स का दिल जीतने में क्रेटा के रोल पर रौशनी डाली. उन्होंने बताया कि यह कैसे भारत में एसयूवी लाइफस्टाइल का सिंबल बन गई. उन्होंने ग्राहकों की सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया और नई टेक्नोलॉजी को लाने और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में हाई स्टैंडर्ड स्थापित करने के लिए हुंडई की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. (Best Selling SUV India 2024)
Hyundai Creta: फीचर्स और कीमत
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट 2024 में 10.25 इंच की डुअल टचस्क्रीन, डुअल-जोन AC, 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरामिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, 8 वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं. नई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है. (Best Selling SUV India 2024)