Reliance Jio Plans : Jio लेकर आया है 84 दिनों की लम्बी वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान! अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 5G डेटा, जाने प्लान डिटेल...
Reliance Jio Plans: Jio has brought a cheap plan with a long validity of 84 days! 5G data will be available with unlimited calling, know plan details... Reliance Jio Plans : Jio लेकर आया है 84 दिनों की लम्बी वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान! अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 5G डेटा, जाने प्लान डिटेल...




Reliance Jio Plans:
नया भारत डेस्क : अगर आप भी जियो के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान देख रहे हैं तो ये प्लान आपके काम आ सकते हैं। जियो 395 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। ये प्लान ढ़ाई महीने से अधिक की वैलिडिटी ग्राहकों को दे रहा है। जियो के सस्ते प्लान में भी लंबी वैलिडिटी और मुफ्त डेटा का फायदा मिलता है। अगर आप भी जियो प्रीपेड ग्राहक हैं और 3 महीने वाला प्लान तलाश रहे हैं तो आपके लिए एक बेस्ट प्लान है। (Reliance Jio Plans)
रिलायंस जियो का 395 रुपये का प्लान (Reliance Jio Rupees 395 Recharge Plan) :
रिलायंस जियो का 395 रुपये का प्लान उन ग्राहकों क लिए है जो लंबी वैलिडिटी वाला प्लान देख रहे हैं। जियो के 395 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ग्राहकों को कुल 6GB का डेटा मिलेगा। सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और 1,000 SMS फ्री मिलेंगे। आपके डेटा प्लान की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी। (Reliance Jio Plans)
जियो के 84 दिनों के प्लान के फायदे :
इस 395 रुपये के Jio के प्लान में ग्राहकों को इंटरनेट डाटा, कॉलिंग और SMS के अलावा अन्य बेनेफिट्स भी मिलते हैं। इसमें Jio Tv, Jio Cinema का एक्सेस और Jio क्लाउड का एक्सेस मिलता है। अगर आपका फोन और एरिया में 5G है तो आपको इस प्लान में 5जी की सर्विस भी मिलेगी। ये प्लान उनके लिए बेस्ट है जो अपने लिए लंबे टाइम का प्लान देख रहे हैं। (Reliance Jio Plans)
ज्यादा डेटा के लिए जियो का 299 प्लान रहेगा बेस्ट :
299 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 56 जीबी डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है। इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती प्लान में 100 एसएमएस मुफ्त ऑफर किये जा रहे हैं। जियो के प्लान में ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। (Reliance Jio Plans)