Business Ideas : आज ही शुरू करें ये शानदार बिसनेस! हर महीने होगी तगड़ी कमाई, सरकार भी करेगी मदद...

Business Ideas: Start this great business today! There will be huge earnings every month, government will also help... Business Ideas : आज ही शुरू करें ये शानदार बिसनेस! हर महीने होगी तगड़ी कमाई, सरकार भी करेगी मदद...

Business Ideas : आज ही शुरू करें ये शानदार बिसनेस! हर महीने होगी तगड़ी कमाई, सरकार भी करेगी मदद...
Business Ideas : आज ही शुरू करें ये शानदार बिसनेस! हर महीने होगी तगड़ी कमाई, सरकार भी करेगी मदद...

Business Ideas :

 

नया भारत डेस्क : आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जिसे शुरू करके आप तुरंत लखपति बन सकते हैं। इस प्रोडक्ट की शहर से लेकर गांवों तक भारी डिमांड है। यह है पौष्टिक आटे (Nutritious Flour) का बिजनेस। मार्केट में ऑर्गेनिक चीजों (Organic Foods) की डिमांड भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। (Business Ideas)

इसे बेहद मामूली निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है और हर महीने मोटी कमाई की जा सकती है। दरअसल, बाजार में हेल्थ सप्लीमेंट के तौर पर खाद्य पदार्थें की इस समय भारी डिमांड है। पौष्टिक आटा इसी कैटेगरी का बिजनेस है। इसके फेल होने की गुंजाइश बेहद कम है। इस आटे से इम्युनिटी बढ़ती है। इसके साथ ही मोटापा और कोलेस्ट्राल को कम करने में मदद मिलती है। वहीं हार्ट, शुगर और BP के मरीजों के लिए यह आटा रामबाण है। (Business Ideas)

कैसे बनता है पौष्टिक आटा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामान्य आटे में ही इसमें कुछ चीजें मिलाकर इसे पौष्टिक बनाया जाता है। इसे तैयार करने के लिए गेहूं को अंकुरित कराना पड़ता है। 12 घंटे तक पानी में रखने के बाद गेहूं को निकाल कर 12 घंटे छाया में रखना होता है। इसके बाद इसे सुखा कर पीसना होता है। 700 ग्राम आटे में 50 ग्राम सहजन के पत्ते का पाउडर, 100 ग्राम जई का आटा, 50 ग्राम भूनी हुई तीसी का पाउडर, 50 ग्राम मेथी पत्ते का पाउडर या मेथी का पाउडर, 25 ग्राम अश्वगंधा और 25 ग्राम दालचीनी का पाउडर डालना होता है। (Business Ideas)

एक लाख रूपये में शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस :

पौष्टिक आटे के बिजनेस की खास बात यह है कि इसे बहुत कम लागत में भी शुरू किया जा सकता है। गेहूं और अन्‍य चीजों की पिसाई के लिए आटा चक्‍की लगानी होगी। इसके लिए शुरुआत में बहुत बड़ी चक्‍की लागने की आवश्‍यकता नहीं है। कम रुपयों में आने वाली छोटी चक्‍की से ही काम चल जाएगा। (Business Ideas)

पौष्टिक आटे की यूनिट बनाने के लिए ज्‍यादा जगह की भी आवश्‍यकता नहीं होगी, क्‍योंकि आटा चक्‍की ज्‍यादा जगह नहीं घेरती है। शुरुआत में हम एक महीने का गेहूं और अन्‍य सामग्री लेकर व्‍यवसाय शुरू कर सकते हैं। एक लाख रुपये में बहुत अच्‍छी पौष्टिक आटा बनाने की यूनिट लगाई जा सकती है। (Business Ideas)

पौष्टिक आटे से कितनी होगी कमाई?

यह आटा थोक भाव में 50 रुपये जबकि रिटेल में 60 रुपये के भाव में बिकेगा। इसकी लागत 30-35 रुपये तक आएगी। पांच रुपये मार्केटिंग पर खर्च होगा। इस तरह से दस रुपये प्रति किलो की बचत होगी। एक लाख रुपये लगाकर इसे शुरू किया जा सकता है और 40,000-50,000 रुपये तक हर महीने कमाई हो जाएगी। (Business Ideas)

सर्टिफिकेशन में यहां से लें सहयोग :

पौष्टिक आटा तैयार करने से पहले इसके फार्मूलेशन में सेंट्रल फूड टेक्नोलॉजिकल रिसर्च इंस्टीटीट्यूट-मैसूर और नेशनल इंस्टीटीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंड इंटरप्रेन्योरशिप मैनेजमेंट, कुंडली-हरियाणा से सहयोग लिया जा सकता है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (Khadi and Village Industries Commission) से रजिस्ट्रेशन और फूड सेफ्टी एंड स्टैँडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Food Safety and Standard Authority of India) से लाइसेंस हासिल किया जा सकता है। (Business Ideas)

बिजनेस शुरू करने के लिए मिलेगा 10 लाख रुपये तक का लोन :

पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत लोगों को नया व्यापार शुरू करने के लिए बिना गारंटी दस लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। इस योजना के जरिए सरकार देश में स्वरोजगार और स्टार्टअप कल्चर को प्रोत्साहित करना चाहती है। केंद्र सरकार की ये योजना सीधे तौर पर उन लोगों को लाभान्वित करती है, जो संसाधनों के अभाव में अपना नया व्यापार शुरू नहीं कर पाते हैं। (Business Ideas)

वहीं राज्य सरकार युवाओं के लिए कई योजनाएं चलाती है। जिससे वह आत्मनिर्भर बनकर काम-धंधा शुरू कर सके। ऐसी ही एक स्कीम मुख्यमंत्री उद्यमी योजना है। इसके तहत राज्य सरकार युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये तक का लोन और प्रशिक्षण मुहैया कराती है। (Business Ideas)

मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन लेने पर आपसे किसी भी प्रकार के प्रोसेसिंग चार्ज को नहीं लिया जाता है। योजना के तहत लाभार्थी को एक मुद्रा कार्ड मिलता है। मुद्रा कार्ड का उपयोग डेबिट कार्ड की तरह ही किया जाता है। इस कार्ड की सहायता से आप अपने व्यापार से जुडे़ खर्चों के लिए पैसे ले सकते हैं। इस योजना के जरिए सरकार देश में स्वरोजगार और स्टार्टअप कल्चर को प्रोत्साहित करना चाहती है। (Business Ideas)

अगर आप इस स्कीम के लोन लेना चाहते हैं तो आप मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mudra.org.in/ पर विजिट करके आसानी से इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बिजनेस पता, स्थापना का प्रमाण, पिछले तीन सालों की बैलेंस शीट, इनकम टैक्स रिटर्न, सेल्फ टैक्स रिटर्न और पासपोर्ट साइज फोटो का होना जरूरी है। (Business Ideas)